CWG 2022: पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता गोल्ड मेडल, विकास ठाकुर ने दिलाया सिल्वर
CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को 5वां गोल्ड मेडल मिला। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने फाइनल में सिंगापुर को हराया।;
Coomonwealth Games 2022: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीत लिया हैं। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हराया हराया। यह अब तक इस कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की 5वीं गोल्ड मेडल है।
इससे पहले सेमीफाइन मुकाबले में भारत ने नाइजीरिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने नाइजीरिया को सेमिफिनल में 3-0 से हराया था।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच के शुरुआत में हरमीत देसाई और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। वहीं, सेमीफाइनल में शानदार खेल दिखाने वाले शरद झे यू क्लारेंस चीयू के हाथों 11-7, 12 -14, 11-3, 11-9 से हार गए थे। इसके विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने पांग को 12-10, 7-11 , 11-7, 11-4 से हरहर भारत की शानदार वापसी करवाई। जिसके बाद हरमीत देसाई ने तीसरे एकल मुकाबले में चीयू को 11- 8, 11-5, 11-6 से हराकर भारत को गोल्ड मेडल दिला दिया।
विकास ठाकुर ने जीता सिल्वर मेडल
विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग के 96 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने लगातार तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को मेडल दिलाया। उन्होंने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रोन्ज जीतने में सफल रहे थे। इस बार उम्मीद थी कि विकास अपने मेडल का रंग बदल लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बावजूद उन्होंने सिल्वर जीतकर देश का नाम रोशन किया हैं।
इस तरह से जीता सिल्वर
विकास ने स्नैच में 155 किलोग्राम, जबकि क्लीन एंड जर्क में 191 किलोग्राम वजन उठाकर कुल 346किलोग्राम भार उठाया। वहीं, 381 किलोग्राम वउठाने वाले सामोआ के डॉन ओपेलॉग ने गोल्ड मेडल जीता। विकास ने स्नैच के अपने पहले परयास में 149 किलोग्राम वजन उठाया। फिर स्नैच के दूसरे प्रयास में विकास ने 153 किलोग्राम वजन उठाया। वहीं, स्नैच राउंड के तीसरे और आखिरी प्रयास में विकास ने 155 किलोग्राम वजन उठाया था।
अब तक भारत की झोली में 5 गोल्ड मेडल
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक 12 मेडल हासिल कर लिए हैं, जिसमें 5 गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्च मेडल शामिल हैं। भारत ने आज टेबल टेनिस और लॉन बॉल में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं तीन गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं। इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला मेडल मीराबाई चानू ने दिलाया था।