DC vs RCB: जीत की पटरी पर लौटने को बेताब बैंगलोर के सामने दिल्ली की कठिन चुनौती
IPL 2022 DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का 27वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।;
IPL 2022 DC vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 27वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। अभी अंक तालिका की बात करे तो दिल्ली की टीम चार मैच में दो जीत के साथ आठवें स्थान पर है। जबकि बैंगलोर की टीम पांच मैच में तीन जीत के साथ छठवें स्थान पर विराजमान है।
दिल्ली की टीम ने अपना अंतिम मैच जीता है जिस से टीम के हौसले सातवें आसमान पर है, तो बैंगलोर अपना अंतिम मैच आरसीबी से हारी है, टीम आज हार को भूल कर जीत दर्ज कराना चाहेंगी। दोनों टीम में एक से बढ़कर एक सूरमा है। तो मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।
अब तक मैच के आंकड़े
दिल्ली और बैंगलोर की टीम आईपीएल लीग में अभी तक 26 बार आमने सामने हो चुकी है। जिसमें से 15 मैच में बैंगलोर की टीम ने जीत दर्ज की है, 10 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वो वहीं दिल्ली की टीम ने 10 मैच जीतें है, और 15 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि दोनों टीम के बीच खेलें गए एक मैच का परिणाम घोषित नही हुआ है। अगर पिछले पांच मैच को देखे तो उस में से 3 दिल्ली की टीम ने जीतें है, जबकि 2 मैच में बैंगलोर ने जीत दर्ज की है। अगर उच्चतम स्कोर की बात करे तो दिल्ली टीम का 196 रन है, जबकि बैंगलोर का 215 रन उच्चतम स्कोर है। न्यूनतम स्कोर दिल्ली की टीम का 95 रन है, तो बैंगलोर का 137 रन है।
अब तक इस सीजन का हाल
बैंगलोर की टीम ने इस सीजन पांच मैच खेलें है, जिसमें से टीम को कोलकाता, राजस्थान, और मुंबई के विरुद्ध मैच में जीत मिली है, जबकि टीम को पंजाब और चेन्नई के विरुद्ध मैच में हार का सामना करना पड़ा है। तो दूसरी तरफ दिल्ली की टीम ने खेलें चार मैच में से दो मैच में जीत और दो में हार का का मुंह देखना पड़ा है। टीम को गुजरात और लखनऊ के सामने हार का सामना करना पड़ा है तो कोलकाता और मुंबई को हराया है। आज मैच में दिल्ली अपनी जीत की लय बरकरा रखना चाहेंगी, तो बैंगलोर जीत की पटरी पर लौटने को बेताब होगी। आज के मैच में दोनों टीम धुरंधर खिलाडियों से सजी है, जो इस मैच को और रोमांचक बना देगें।