Devon Conway Cricket Career: कौन हैं डेवॉन कॉनवे? जिसके बाहर होने से चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका
Devon Conway IPL Career: डेवॉन कॉनवे का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2 सीजन में रहा है जबरदस्त प्रदर्शन, इस कीवी खिलाड़ी का बाहर होने सीएसके की उम्मीदों को झटका;
Devon Conway IPL Career: वर्ल्ड क्रिकेट की हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। 22 मार्च से शुरू हो रहे इस टी20 लीग के इस बार के सीजन के रोमांच को देखने के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस बचे वक्त में इन दिनों तमाम टीमों का कैंप लगना शुरू हो गया है। जिसमें टीमों के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा, जब टीम के एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी डेवॉन कॉनवे चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
डेवॉन कॉनवे चोटिल, 8 हफ्तों तक रहना पड़ सकता है दूर
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे अपना अंगूठा चोटिल करवा बैठे हैं। उन्होंने पिछले ही दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले मैच के दौरान चोट लगी, जिसके बाद अगले ही मैच में फिर से उसी अंगूठे पर चोट लगने के कारण अंगूठा और भी ज्यादा चोटिल हो गया है। अब स्थिति ये आ गई है कि कॉनवे को अपने इस अंगूठे की सर्जरी करवानी होगी, जिससे उन्हें करीब 8 हफ्ते या डेढ़ महीनें तक आईपीएल से दूर रहना होगा।
जानें कौन हैं डेवॉन कॉनवे?
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे का बाहर होना एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। आखिर इस कीवी बल्लेबाज में ऐसा क्या है? क्यों इनके इंजर्ड होने से सीएसके के फैंस और धोनी की टीम टेंशन में आ गई है? चलिए जानते हैं कौन हैं डेवॉन कॉनवे और इन्हें क्यों उनकी टीम और फैंस करेंगे मिस...
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज की इंटरनेशनल में रही है धूम
डेवॉन कॉनवे दक्षिण अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 8 जुलाई 1991 को हुआ था। इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पर्दापण किया था। कॉनवे को काफी लंबे इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला, जब वो अपनी करीब 29 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की टीम से पहला इंटरनेशनल मैच खेले। कॉनवे को नवंबर 2020 में टी20 फॉर्मेट के साथ डेब्यू करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें 2021 के आते-आते टेस्ट और वनडे में भी जगह मिल गई। इस खिलाड़ी ने अपने एक छोटे से यानी करीब 3 साल के इंटरनेशनल करियर में जबरदस्त छाप छोड़ी है।
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में कॉनवे ने छोटी है छाप
डेवॉन कॉनवे फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में सबसे अहम खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 20 टेस्ट मैचों में 41.58 की औसत से 1497 रन बनाए हैं, वहीं वनडे फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने 32 मैचों में 44.50 की औसत से 1246 रन बनाए तो टी20 इंटरनेशनल में 46 मैचों में करीब 40 की औसत से 1338 रनों का योगदान दिया है। वो तीनों ही फॉर्मेट में कुल 98 मैचों में 9 शतक के साथ 21 अर्धशतक लगा चुके हैं। कॉनवे एक बहुत ही कंसिस्टेंट परफॉर्म करने वाले बल्लेबाज रहे हैं।
आईपीएल में 2 सीजन में ही कॉनवे ने लगाया रनों का अंबार
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेवॉन कॉनवे की जबरदस्त सफलता के बाद उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रूपये की बेस प्राइज में ही इस स्टार बल्लेबाज को हासिल कर लिया। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवॉन कॉनवे पिछले 2 सत्र से ही जुड़े हुए हैं। इस दौरान इस कीवी खिलाड़ी का काफी कमाल का प्रदर्शन रहा है। जिसमें उन्होंने 2022 में खेले गए सीजन में 7 मैच खेलने का ही मौका मिला और उन्होंने 40 से ज्यादा की औसत से 252 रन बनाए। तो इसके बाद पिछले सीजन यानी 2023 में उनका बल्ला खूब बोला। कॉनवे ने पूरे सीजन में 16 मैचों में 51.69 की औसत से 672 रन बनाए। कॉनवे ओवरऑल अब तक 23 मैचों में 48.63 की औसत से 924 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9 फिफ्टी निकली है।