अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में साहा की जगह कार्तिक को मिल सकता है मौका

Update:2018-06-02 11:39 IST

नई दिल्ली: चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की जगह अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बेंगलुरु में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।

टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान को सबसे पहले भारत ने मैच खेलने लिए बुलाया है। कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बावजूद मजबूत भारतीय टीम से खेलना अुगानिस्तान के लिए अच्छा अनुभव होगा।

एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन समिति इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला कर सकती है, जहां कार्तिक टेस्ट टीम में भी जगह बना सकते हैं।

साल 2007 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर कार्तिक टेस्ट सीरीज में सफल रहे थे। उन्होंने लॉर्ड्स में 60, नॉटिंघम में 77 और ओवल में 91 रन की पारियां खेली थी।

कार्तिक ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। फर्स्ट क्लास मैचों में हालांकि उनका रिकॉर्ड शानदार है, जहां उन्होंने 27 शतकों सहित 9000 से अधिक रन बनाए हैं। भारत के लिए 23 टेस्ट मैचों में उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक के साथ 1000 रन बनाए हैं।

हालांकि संजू सैमसन ओर रिषभ पंत जैसे कई विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन उनके पास टेस्ट मैच का कोई अनुभव नहीं है ।संभवत इसीलिए दिनेश कार्तिक पर भरोसा किया जा रहा है ।

Similar News