ECB का ऐलान, अब एशेज में नहीं होगा दिन-रात का टेस्ट मैच

Update:2017-12-28 11:26 IST

मेलबर्न : हाल ही में एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है लेकिन एशेज-2019 में दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच नहीं खेला जाएगा। इस बात की पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कर दी है।

उनका कहना कि जब 2019 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड आएगी तब यहां दिन-रात के टेस्ट मैच को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। अभी ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में पहली बार दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें दर्शकों ने भी काफी रुचि दिखाई थी।

हैरिसन ने एबीसी रेडियो से कहा, "इस पर फैसला लिया जाना है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इसकी संभावना के बराबर है। इंग्लैंड में एशेज सीरीज के लिए हमारे पास ऐसा प्रारूप है जो शानदार तरीके से काम कर रहा है। दिन-रात के टेस्ट मैच के लिए सही समय, सही जगह, सही परिस्थति होनी चाहिए। हम देखेंगे, लेकिन इसकी संभावना काफी मुश्किल है।"

Tags:    

Similar News