ENG vs IRE Test: पहले ही दिन आयरलैंड पर हावी हुई इंग्लैंड, लंच तक मेहमान टीम का स्कोर 78/4

ENG vs IRE Test: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार यानी आज से एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई हैं। ऐतिहासक लॉर्ड्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।;

Update:2023-06-02 00:00 IST
ENG vs IRE Test (Photo: Google)

ENG vs IRE Test: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार यानी आज से एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई हैं। ऐतिहासक लॉर्ड्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। आयरिश टीम ने टेस्ट के पहले दिन के खेल में लंच तक 78 रनों के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए। अब इस टेस्ट में आयरलैंड को हार से बचने के लिए काफी पसीना बहाना होगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके तीन विकेट:

इस मैच में इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टीम की गेंदबाज़ी आक्रमण का जिम्मा स्टुअर्ट ब्रॉड ने संभाला हैं। ब्रॉड ने नई गेंद का पूरा फायदा उठाते हुए तीन विकेट झटके। ब्रॉड ने आयरिश कप्तान एंड्र्यू बालबिर्नी और हैरी टेक्टर को खाता खोले बगैर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा एक विकेट स्पिनर जैक लीच के नाम रहा। इस मैच में इंग्लैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ ओली रॉबिनसन भी नहीं खेल पा रहे हैं।

इंग्लैंड का रहेगा पलड़ा भारी:

बता दें इस एकमात्र टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा हैं। इससे पहले दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक बार टेस्ट भिड़ंत हुई हैं। उसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। अब एक बार फिर दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा हैं। इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी दिखाई दे रहा हैं। अंतिम बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी तब इंग्लैंड की टीम सिर्फ 85 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लिश टीम ने अपने गेंदबाज़ों के डीएम पर यह मुकाबला अपने नाम किया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

इंग्लैंड: जॉक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग और जैक लीच।

आयरलैंड: जेम्स मैककोलम, पीटर मूर,एंडी बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोरकन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड और ग्राहम ह्यूम।

Tags:    

Similar News