FIFA ranking: शीर्ष 100 से फिसली भारतीय पुरुष फुटबाल टीम, ये ताजा है रैंकिंग
फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबाल टीम छह स्थान नीचे खिसक कर 103वें पायदान पर पहुंच गई। एएफसी एशियन कप के दौरान ग्रुप लीग में लगातार मिली हार के बाद फीफा रैंकिंग के टॉप 100 में भारतीय टीम जगह नहीं बना पाई। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की टीम छह पायदान खिसककर 103वें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 1219 अंक है।
फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबाल टीम छह स्थान नीचे खिसक कर 103वें पायदान पर पहुंच गई। एएफसी एशियन कप के दौरान ग्रुप लीग में लगातार मिली हार के बाद फीफा रैंकिंग के टॉप 100 में भारतीय टीम जगह नहीं बना पाई। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की टीम छह पायदान खिसककर 103वें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 1219 अंक है।
यह भी पढें.....FIFA ranking: शीर्ष 100 से फिसली भारतीय पुरुष फुटबाल टीम, ये ताजा रैंकिंग
भारत, एएफसी रैंकिंग में भी 16 पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गया है। भारतीय टीम एशियन कप में यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढें.....फुटबाल स्टार क्लिंट ने फुटबॉल को कह दिया अलविदा
भारत को अब फीफा विश्व कप 2022 क्वालिफायर्स के दूसरे दौर के ड्रॉ से पहले ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलकर अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी । बता दें भारत ने पिछले साल मार्च में टॉप 100 में जगह बनाई थी। पिछले साल भारत 97वें स्थान पर था।