फीफा अंडर-17 विश्व कप का श्री गणेश कल, अमेरिका से भिड़ेगा भारत

भारतीय मेजबान टीम शुक्रवार (06 अक्टूबर) को  दिल्ली में अपना पहला मैच अमेरिका से खेलेगी। दर्शक तैयार बैठे हैं।

Update:2017-10-05 13:06 IST
बड़ा बदलाव: फीफा अंडर-17 विश्व कप,सेमीफाइनल गुवाहाटी से कोलकाता स्थानांतरित

लखनऊ: भारतीय मेजबान टीम शुक्रवार (06 अक्टूबर) को दिल्ली में अपना पहला मैच अमेरिका से खेलेगी। दर्शक तैयार बैठे हैं। देश के लिए यह पहला मौका है जब फुटबाल का इतना बड़ा आयोजन यहां हो रहा है। फुटबाल प्रमियों और इस खेल में अपना कैरियर बनाने वालों के लिए यह आयोजन बहुत खास है। छह अक्टूबर को नई दिल्ली में फीफा अंडर-17 विश्व कप का आगाज होगा।

ये भी पढ़ेंFIFA: 96वें स्थान पर पहुंचा भारत, 21 साल बाद हासिल की दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग

मेजबान भारतीय टीम को ग्रुप 'ए में रखा गया है । पहले दिन ही भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। भारतीय टीम के कोच माटोस की युवा ब्रिगेड के हौसले बुलंद हैं। वे जानते हैं हमारे पास खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है और वे इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहते। खेलप्रेमियों को इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम से उम्म्ीदें है।

सोनी पिक्चर नेटवर्क सभी मैचों का सीधा प्रसारण करेगा. सोनी टेन 2, सोनी टेन 2 एचडी, सोनी ईएसपीएन, सोनी ईएसपीएन एचडी। सोनी टेन 3 पर आप हिंदी और सोनी एचडी 3 पर बंगाली में कमेंटरी सुन सकते हैं।

मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा। इसके अलावा www.sonyliv.com पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी।

Tags:    

Similar News