कथित बलात्कार के मामले में नेमार से पांच घंटे तक पूछताछ

ब्राजीली पुलिस ने फुटबाल स्टार नेमार से गुरुवार को कथित बलात्कार के मामले में पांच घंटे तक पूछताछ की। नेमार पर आरोप है कि जिस महिला से वह सोशल मीडिया के जरिये मिले थे उसके साथ उन्होंने पिछले महीने पेरिस के एक होटल में बलात्कार किया था। नेमार ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है। ;

Update:2019-06-14 11:53 IST

साओ पाउलो: ब्राजीली पुलिस ने फुटबाल स्टार नेमार से गुरुवार को कथित बलात्कार के मामले में पांच घंटे तक पूछताछ की। नेमार पर आरोप है कि जिस महिला से वह सोशल मीडिया के जरिये मिले थे उसके साथ उन्होंने पिछले महीने पेरिस के एक होटल में बलात्कार किया था। नेमार ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें......icc world cup 2019: टीम इंडिया को बड़ा झटका,3हफ्तों के लिए बाहर हुए शिखर धवन

पिछले सप्ताह कतर के खिलाफ कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से पहले दायां टखना चोटिल होने के कारण बैसाखियों के सहारे चल रहे इस फुटबालर ने कहा, ‘‘सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी। ’’

यह 27 वर्षीय फुटबालर स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद चार बजे पुलिस स्टेशन पहुंचा और लगभग रात नौ बजे वहां से बाहर निकला।

(एएफपी)

Tags:    

Similar News