Cricket News India: पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा पर दिया बड़ा बयान, कहा- दूसरे कप्तानों की अपेक्षा बेहतर कप्तान
Cricket News India: भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 फॉर्मेट का नियमित कप्तान बनाए जाने पर कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह अच्छे सकेंत हैं।;
Cricket News India: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया (Team India) के वनडे फॉर्मेट के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी थमा दी है। रोहित शर्मा को टी20 और वनडे फॉर्मेट में कप्तानी सौंपने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट के जानकार अपने अलग अलग बयान दे रहे हैं। इस क्रम में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir Statement On Rohit Sharma) ने रोहित शर्मा को वनडे और टी20 फॉर्मेट का नियमित कप्तान बनाए जाने पर कहा कि भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए यह अच्छे संकेत हैं कि टीम इंडिया के दो अलग अलग फॉर्मेटों के लिए दो अलग कप्तान हैं। एक कप्तान वनडे और टी20 फॉर्मेट का नियमित कप्तान वहीं दूसरा टेस्ट क्रिकेट में कप्तान है।
गंभीर ने कहा रोहित शर्मा दूसरे कप्तानों की अपेक्षा बेहतर
गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आईपीएल (IPL) में कप्तानी करते हुए पांच बार मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को खिताब जिताया है। जिसके बाद यह कहा जा सकता है कि वह दूसरे कप्तानों की अपेक्षा टीम इंडिया के लिए बेहतर विकल्प हैं। गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के स्वभाव को लेकर कहा कि वह एक शांत कप्तान हैं, जो एक टीम यूनिट के लिए अच्छा होता है। जो मुश्किल समय में सही फैसले लेने के लिए समक्ष होता है।
बता दें कि भारतीय सेलेक्टर्स ने हालांकि अभी सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एलान किया है। लेकिन चयनकार्ताओं ने टेस्ट टीम के सेलेक्शन के साथ ही वनडे फॉर्मेट में नए नियमित कप्तान की घोषणा भी कर दी है।
रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज से अपने नियमित कप्तानी की शुरुआत करेंगे। भारतीय टीम को 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने की शुरुआत करनी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल (India VS South Africa One Day Series Schedule)
Team | Date | Venue | Time |
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे | 19 जनवरी | पार्ल | दोपहर 2:00 बजे |
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा दूसरा वनडे | 21 जनवरी | पार्ल | दोपहर 2:00 बजे |
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे | 23 जनवरी | कैपटाउन | दोपहर 2:00 बजे |