ग्रीन पार्क में भारी रहा है भारत, आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धोया था

इस मैदान पर जीत के लिए भारत को 7 वर्षों का इंतजार करना पड़ा। 1958 में इस ग्राउंड पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 119 रनों से धोकर जीत चखी। ग्रीन पार्क में भारत का पारी में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 7 विकेट पर 676 रन है, जो उसने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

Update:2016-09-20 20:10 IST

कानपुर: 22 सितंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम तैयार है। इतिहास पर नजर डालें तो यह मैदान अब तक भारत के पक्ष में ही झुका दिखाई देता है। एक नजर इस ग्राउंड पर खेले गए मैचों पर।

6 जीते, 3 हारे

-1952 से लेकर अब तक इस ग्राउंड पर भारत 21 मैच खेल चुका है। इनमें 6 मैचों में भारत को जीत मिली है।

-भारत अब तक ग्रीन पार्क पर सिर्फ 3 मैच हारा है, और 12 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।

-जहां तक न्यूजीलैंड से मुकाबले की बात है, तो भारत अब तक ग्रीन पार्क पर उससे कभी नहीं हारा है।

-1976 की सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच ड्रा रहा था, जबकि अक्टूबर 99 में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा था। ग्रीन पार्क पर यही मैच इन दोनों देशों के बीच आखिरी मैच भी था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत

-वैसे इस ग्राउंड पर 12 से 14 जनवरी 1952 में खेला गया पहला टेस्ट मैच इंगलैंड ने 8 विकेट से जीता था।

-इसके बाद 1958 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 203 रन से मैच गवांया।

-इस मैदान पर जीत के लिए भारत को 7 वर्षों का इंतजार करना पड़ा। 1958 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को यहां 119 रनों से धोकर जीत चखी।

2 दशक का ड्रा

-इसके बाद 1960 से 1979 तक 19 वर्षों तक ग्रीन पार्क ने किसी टीम के हिस्से में हार-जीत नहीं डाली।

-इस बीच भारत ने यहां वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंगलैंड और पाकिस्तान के साथ मैच खेले।

-फिर 1979 की भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ग्रीन पार्क के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 153 रनों से हराया।

अंतिम मुकाबले अपने नाम

-ग्रीन पार्क पर खेले गए अंतिम दोनों मैच भारत के हिस्से में रहे हैं।

-2008 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था।

-फिर 2009 में श्रीलंका को पारी और 144 रनों से मात दी। यह जीत इस ग्राउंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।

न्यूजीलैंड पर भारी

-ग्रीन पार्क में भारत का पारी में अब तक का सर्वोच्च स्कोर 7 विकेट पर 676 रन है, जो उसने 1986 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

-भारत का सबसे कम स्कोर 1952 के अपने पहले मैच में इंगलैंड के खिलाफ रहा है, जो 121 रन था।

-ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड का पारी में अधिकतम स्कोर 1976 में 350 रन रहा है और सबसे कम स्कोर 1999 में 155 रन रहा है।

(फोटो साभार:क्रिकविंडो.कॉम)

Tags:    

Similar News