GT vs CSK: गुजरात टाइटंस के खिलाफ धोनी ने चली बड़ी चाल! इस खतरनाक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
GT vs CSK: आईपीएल के 16वें की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है।
GT vs CSK: आईपीएल के 16वें की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। इस मैच में धोनी की टीम पहले बल्लेबाज़ी करती नज़र आएगी। पहले खबर थी कि धोनी इस मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन मैच से ऐनवक्त पहले धोनी टीम के साथ जुड़ गए। धोनी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक धाकड़ युवा खिलाड़ी को शामिल किया है। ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर IPL में डेब्यू करने जा रहे हैं। जबकि बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला मैच खेल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।