IPL 2022 GT vs RR Final Highlights: गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा जीता डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब

IPL 2022 Final GT vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज 29 मई को फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जिस में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा खिताब अपने नाम किया है।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-05-29 23:45 IST

IPL 2022 Final GT vs RR Highlights (image credit social media) 

IPL 2022 Final GT vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज रविवार 29 मई को फाइनल मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) के सामने राजस्थान रॉयल्स (RR) होगी। गुजरात का ये पहला सीजन है, जबकि राजस्थान की निगाहें दूसरी बार खिताब जीतने पर हैं। ऐसे में ये मैच रोमांचक होगा। यह मैच एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने खेला जाएगा। दोनों टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई है। 

GT 7 विकेट से जीती

दूसरी पारी - GT - 133 / 3 - 18.1 ओवर

19वा ओवर -  ओबेड मैकॉय की पहली गेंद पर गिल ने छ्क्का लगा मैच को गुजरात को 7 विकेट से जितवा दिया। गिल 45 रन और मिलर 45 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

18वा ओवर - आर अश्वनी ने अपने इस ओवर में मात्र 5 रन देकर के टीम की हार को अगले ओवर में बढ़ा दिया। गुजरात का स्कोर पहुंचा 3 विकेट पर 127 रन। इस ओवर में कुछ इस तरह से 0,1,1,0,1,2 रन आए।

17वा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 13 रन लुटाए, जिसके बाद जीटी का स्कोर पहुंचा 3 विकेट पर 122 रन। डेविड मिलर पहुंचे अपने निजी 29 रन पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 0,2,0,4,1wd,4,2 रन आए।

16वा ओवर - आर अश्वनी ने अपने इस ओवर में भी 12 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 3 विकेट पर 109 रन। मिलर पहुंचे अपने निजी 17 रन पर। इस ओवर में 2,1,6,1,1,1 रन आए।

15 ओवर के बाद जीटी का स्कोर 109 रन।

15वा ओवर - ओबेड मैकॉय ने अपने इस ओवर में 8 रन ही खर्च किए। जिस ओवर के बाद गुजरात टीम का स्कोर पहुंचा 97 रन पर 3 विकेट। शुभमन गिल पहुंचे अपने निजी 33 रन पर। इस ओवर में 1,1,0,4,1,1 रन आए।

14वा ओवर - युजवेंद्र चहल ने अपने इस ओवर में मात्र 5 रन देकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या 34 रन का विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने डेविड मिलर आए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 89 रन पर 3 विकेट। इस ओवर में 2,W,0,2, 0,1 रन।

विकेट -  युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या 34 रन का विकेट चटकाया।

13वा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने अपने इस ओवर में 7 रन ही खर्च किए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 84 रन पर दो विकेट। शुभमन गिल पहुंचे अपने निजी 31 रन पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 2,1,2, 1lb,1,0 रन आए।

12वा ओवर - आर अश्वनी ने इस मैच के अपने पहले ओवर 15रन लुटाए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 77 रन पर 2 विकेट। हार्दिक पांड्या पहुंचे अपने निजी 28 रन पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 1, 1,4,6,1,2 रन ही आए।

11वा ओवर - ओबेड मैकॉय ने इस ओवर में 8 रन ही खर्च किए जिसके बाद गुजरात का स्कोर पहुंचा 62 रन पर 2 विकेट। शुभमन गिल पहुंचे 26 रन के निजी स्कोर पर। इस ओवर में 2,1,4,0,0,1 रन आए।

दसवा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में भी मात्र 6 रन ही खर्च किए, जिसके बाद गुजरात का स्कोर पहुंचा 54 रन पर 2 विकेट। हार्दिक पांड्या पहुंचे अपने निजी 11 रन पर। इस ओवर में 1,1,0,1,2,1 रन आए।

GT टीम का 9 ओवर में स्कोर पहुंचा 54 रन।

नौवा ओवर -  प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 10 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 48 रन पर 2 विकेट। गिल पहुंचे अपने निजी 19 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,4,0,1,4 रन आए।

आठवा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में  भी मात्र 3 रन ही खर्च किए जिसके बाद जीटी का स्कोर पहुंचा 38 रन पर 2 विकेट। गिल पहुंचे अपने निजी 14 रन पर। इस ओवर में 0,0,1,1,1,0 रन आए।

सातवा ओवर - ओबेड मैकॉय ने इस ओवर में मात्र 4 रन ही खर्च किए, जिसके बाद जीटी टीम का स्कोर पहुंचा 35 रन पर 2 विकेट। हार्दिक 3 रन बनाकर खेल रहे है। इस ओवर में 0,1,0,1,1,1 रन आए।

छठवां ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में मात्र 6 रन खर्च किए, जिसके बाद जीटी का स्कोर पहुंचा 31 रन पर 2 विकेट। गिल 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 0,0,1,0,1,4 रन आए।

पांचवा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में मात्र 3 रन ही खर्च किए, जिस के साथ ही मैथ्यू वेड 8 रन का विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए। इस ओवर में 1,0,W,1wd,0,0,1wd,0 रन आए।

विकेट - ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यू वेड 8 रन का विकेट चटकाया।

चौथा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, जिसके बाद जीटी टीम का स्कोर पहुंचा 22 रन पर 1 विकेट। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 5wd,0,0,0,6,0,0 रन आए।

तीसरा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने अपना यह ओवर मेडन फेंका। तीन ओवर में गुजरात का स्कोर पहुंचा 11 रन पर 1 विकेट। गिल 9 गेंद पर 4 रन बनाकर खेल रहे है। यह ओवर में 0,0,0,00,0 मेडन रहा।

दूसरा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 6 रन देकर रिद्धिमान साहा 5 का विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने मैथ्यू वेड आए। इस ओवर में इस तरह से 0,4,0,W,2,0 विकेट आया।

विकेट - प्रसिद्धि कृष्णा ने रिद्धिमान साहा 5 का विकेट चटकाया।

पहला ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में मात्र 5 रन ही दिए, जीटी की पारी की शुरूआत करने आज एक वार फिर से रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ही आए। 

पहली पारी - RR - 130 / 9 - 20 ओवर

20वा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 7 रन ही खर्च करके रियान पराग 15 रन का विकेट चटकाया। साथ ही राहुल तेवतिया ने Obed McCoy का विकेट चटकाया। इस ओवर में 0,2,4,1+W, 0,1,W विकेट आया।

विकेट - मोहम्मद शमी ने रियान पराग 15 रन को आउट किया, साथ ही राहुल तेवतिया ने Obed McCoy का विकेट गिरा।

19वा ओवर - यश दयाल ने अपने इस ओवर में 3 रन ही खर्च किए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 123 रन पर 7 विकेट। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,1,0,1,0 रन आए।

18वा ओवर - आर साई किशोर ने अपने इस ओवर में 16 रन लुटाए साथ ही ट्रेंट बोल्ट 11 रन का विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने Obed McCoy आए। इस ओवर में कुछ इस तरह से 2,6,W, 1,1,6 रन आए।

विकेट - आर साई किशोर ने ट्रेंट बोल्ट 11 रन का विकेट चटकाया।

17वा ओवर - लॉकी फर्गुसन ने इस ओवर में 6 रन ही खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 104 रन 6 विकेट पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 1,1,1,1,1,1 रन आए।

आरआर टीम के 100 रन 16 ओवर के बाद पूरे।

16वा ओवर - आर साई किशोर ने अपने इस ओवर में 4 रन देकर आर अश्वनी 6 रन का विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने ट्रेंट बोल्ट आए। इस ओवर में कुछ इस तरह से 1,1,1,1,W,0  विकेट आए।

विकेट - आर साई किशोर ने आर अश्वनी 6 रन का विकेट चटकाया।

15वा ओवर - हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में 10 रन देकर शिमरोन हेटमेयर 11 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने रियान पराग आए। इस ओवर में 1,1,4,0,4,W विकेट भी आया।

14वा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में मात्र 2 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 84 रन पर 4 विकेट। आर अश्वनी 3 और शिमरोन 2 रन क्रीज पर मौजूद। इस ओवर में कुछ इस तरह से 0, 1,0,0,0,1 रन आए।

13वा ओवर - हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में मात्र 3 रन खर्च करके जॉस बटलर 39 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने आर अश्वनी आए। जिसके बाद आरआर का स्कोर पहुंचा 82 रन पर 4 विकेट। इस ओवर में W,0,1,0,1,1 रन आए।

विकेट - हार्दिक पांड्या ने जॉस बटलर 39 रन का विकेट चटकाया।

12वा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में मात्र 4 रन देकर देवदत्त पडिक्कल 2 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने शिमरोन आए। इस ओवर में 1,1,1,1,W,0 विकेट चटकाया। 

विकेट - राशिद खान ने देवदत्त पडिक्कल 2 रन का विकेट चटकाया।

11वा ओवर - हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में मात्र 4 रन ही खर्च किए, जिसके बाद आरआर टीम का स्कोर पहुंचा 75 रन पर 2 विकेट। देवदत्त पडिक्कल 7 गेंद मे  बिना खाता खोले खेले रहे है। इस ओवर में 2,0,1, 0,0,1lb, रन आए।

दसवा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिसके बाद आरआर टीम का स्कोर पहुंचा 71 रन पर 2 विकेट। जॉस बटलर पहुंचे अपने निजी 34 रन नाबाद पर। इस ओवर में 0,2,4,4,0,1 रन आए।

नौवा ओवर - हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में मात्र 1 रन देकर आरआर के कप्तान संजू सैमसन 14 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। संजू के बाद बल्लेबाजी करने देवदत्त पडिक्कल आए। इस ओवर में कुछ इस तरह से 1,W,0,0,0,0 विकेट आया।

विकेट - हार्दिक पांड्या ने संजू सैमसन 14 रन का विकेट चटकाया।

आठवा ओवर - राशिद खान ने अपने इस ओवर में 5 रन ही खर्च किए। जिसके बाद आरआर का स्कोर पहुंचा 59 रन पर 1 विकेट पर। जॉस बटलर पहुंचे अपने निजी 22 रन पर। इस ओवर में 1,1,0,1,11 रन आए।

सातवा ओवर - लॉकी फर्गुसन ने अपने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिसके बाद आरआर का स्कोर पहुंचा 54 रन पर 1 विकेट। सैमसन संजू 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 0,1,0,4,4,1 रन आए।

आरआर टीम के 50 रन 6 ओवर के बाद पूरे हुए।

छठवां ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में 7 रन ही खर्च किए, जिसके बाद आरआर का स्कोर पहुंचा 44 रन पर 1 विकेट। जॉस बटलर 10 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 4,1,1,0,1,0 रन आए।

पांचवा ओवर - लॉकी फर्गुसन ने इस ओवर में 6 रन ही दिए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 37 रन पर 1 विकेट। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,4,1,0,0 रन ही आए।

चौथा ओवर - यश दयाल ने इस ओवर में 10 रन लेकर जायसवाल यशस्वी 22 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान संजू सैमसन आए। इस ओवर में 1,1,0,2,6,W विकेट आया।

विकेट - यश दयाल ने यशस्वी 22 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया।

तीसरा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 14 रन लुटाए, जिसके बाद आरआर का स्कोर पहुंचा 21 रन। यशस्वी जायसवाल पहुंचे अपने निजी 13 रन पर। इस ओवर में 1,0,4,0,6,3 रन आए।

दूसरा ओवर - यश दयाल ने इस ओवर में मात्र 5 रन ही खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 7 रन। जॉस बटलर पहुंचे अपने 6 रन पर। इस ओवर में कुछ इस तरह से 0,0,4,0,1,0 रन आए।

पहला ओवर - मोहम्मद शमी ने इस पहले ओवर में 2 रन ही खर्च किए। आरआर की पारी की शुरूआत करने आज एक बार फिर से जॉस बटलर व यशस्वी जायसवाल ही आए। इस ओवर में 0,1lb,1,0,0,0 रन आए।

राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

गुजरात टाइटन्स (GT) की प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी।

राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और ओबेड मैकॉय।

गुजरात टाइटन्स की टीम (GT Full Squad)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह और वरुण आरोन।

राजस्थान रॉयल्स की टीम (RR Full Squad)

संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और शिमरॉन हेटमायर।

संजू सैमसन की कप्तानी - प्रतिभा की बात करें तो संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। संजू भारत के लिए 20 मैच भी नहीं खेले हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता बहुत ही है, कप्तानी में इस कामयाबी के साथ उनकी प्रतिभा और परवान चढ़ी है। उनके पास रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज तो यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन संजू ने सभी के साथ अच्छा तालमेल बिठाकर टीम को इस मुकाम तक पहुंचाया है, आज का यह मैच ऐसा होगा जिसे क्रिकेटप्रेमी बरसों तक याद रखेंगे।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी - जब आईपीएल का यह सत्र शुरू हुआ था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि फाइनल मैच आरआर के संजू सैमसन और जीटी के हार्दिक पंड्या मैदान पर खेलने उतरेंगे। अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देख चुके हार्दिक मुख्य कोच आशीष नेहरा के लिए दो महीने का यह सफर सपने जैसा रहा है। नीलामी के बाद इस टीम को परखे बिना ही दौड़ से बाहर मान लेने वाले क्रिकेट पंडितों से लेकर आलोचकों तक सभी को अपने प्रदर्शन से इन्होंने जवाब दिया है। और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर तो रही ही साथ ही पहले क्वालिफायर में आरआर को हराकर के फाइनल में प्रवेश किया था। 

Tags:    

Similar News