India vs Pakistan World Cup 2023: आज भारत-पाकिस्तान आठवीं बार होंगे आमने सामने, हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का दबदबा

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 7 मैच में भारत ने हर मैच में पाकिस्तान को करारी हार दी है। इस बार 2023 के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान आठवीं बार आमने आमने होंगे। दोनों टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में आस पास है। भारत तीसरे तो पाकिस्तान चौथे नंबर पर है।

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-14 12:17 IST

IND vs PAK  World Cup 2023 (Pic Credit- Social Media)

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा किसी भी क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मुकाबला रहा है। जब वर्ल्ड कप की बात की जाती है, तो यह दोनों टीमों के लिए खास बन जाता है। वर्ल्ड कप में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने हुए तो भारत हमेशा टॉप पर रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है - आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 7 बार भारत का सामना किया है। मजे की बात तो यह है कि सभी सातों मैच में पाकिस्तान को हार मिली है। भारत वर्ल्ड कप के किसी भी चरण और किसी भी पिच पर अपने प्रबल विरोधी टीम पर हावी रहा है। ये दोनों टीमें पहली बार 1992 में सिडनी में बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के सामने थी। जिसके बाद आज शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत वनडे विश्व कप में आठवीं बार पाकिस्तान से भिड़ेगा।

कब हुई थी पहली भिड़ंत India vs Pakistan

वनडे वर्ल्ड कप 1992 में सिडनी में बेन्सन एंड हेजस में पहली बार जब ये दोनों टीमें आमने-सामने हुए, तो भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था। भारतीय टीम का नेतृत्व मोहम्मद अज़हरुद्दीन और पाकिस्तान टीम का नेतृत्व इमरान खान ने किया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 217 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन पाकिस्तान टीम 173 रन के अंदर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें कपिल देव, मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ ने दो-दो विकेट लिए। हालांकि, अंततः पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर 1992 वर्ल्ड कप जीता।




दूसरा मैच क्वार्टर-फ़ाइनल, विल्स वर्ल्ड कप 1996, बेंगलुरु

भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में 39 रनों से हरा दिया. मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नेतृत्व में भारत ने 288 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंदों में 93 रन बनाए थे। पाकिस्तान लगातार दूसरी बार भारत से वर्ल्ड कप में हरा था।




तीसरा मैच 1999 सुपर सिक्स, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, मैनचेस्टर

तीसरी बार था जब भारत ने विश्व कप में मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नेतृत्व में पाकिस्तान का सामना किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनों का लक्ष्य रखा. राहुल द्रविड़ ने 89 गेंदों में शानदार 61 रन बनाए, जबकि मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 77 में से 59 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 183 रन पर ढेर हो गई, जिसमें वेंकटेश प्रसाद ने 5 रन बनाए। भारत ने यह मैच 47 रनों से जीत लिया था।




चौथा मैच 2003 पूल स्टेज मैच, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, सेंचुरियन

सेंचुरियन में पुल स्टेज मैच में सौरव गांगुली के नेतृत्व में भारतीय टीम बदलाव के दौर में थी। तमाम विवादों और अनुभवहीन टीम के बीच, भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। सईद अनवर के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 273 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था। हालांकि, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की 75 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी और राहुल द्रविड़ ने क्रमशः 50 गेंद में 44 रन बनाए थे। अंत में भारत ने 6 विकेट से मैच जीत लिया था।




पांचवां मैच 2011 में सेमी-फाइनल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, मोहाली

भारत की मेजबानी में साल 2011 में वर्ल्ड कप में इन दोनों टीम के बीच मुकाबला जारी रहा। क्योंकि एमएस धोनी भारत के तरफ से और शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के तरफ से नेतृत्व में दोनों पांचवीं बार मोहाली में आमने सामने थे। भारत ने सचिन तेंदुलकर के 115 गेंदों पर 85 रनों की बदौलत 261 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, पाकिस्तान 49.5 ओवर में ऑल आउट हो गया, जिसमें जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने दो-दो विकेट लेकर अपना योगदान दिया था। भारत ने यह मैच 29 रनों से जीता था। अंततः 27 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने में भारतीय टीम सफल रहीं थी।




छठवां मैच 2015, पूल बी मैच, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, एडिलेड

एडिलेड में हुए मैच के स्टार विराट कोहली थे। जिन्होंने 107 रन बनाकर अपने करियर की सबसे बड़ी पारियों में से एक खेली थी। भारत ने 301 रन का लक्ष्य भारत को दिया था। लेकिन जवाब में पाकिस्तान सिर्फ 224 रन ही बना पाया था। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए थे। भारत ने इस मैच को 76 रनों से जीत लिया था।




सातवां मैच 2019, मैच 22, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, मैनचेस्टर

मैनचेस्टर में 1999 के बाद दूसरी बार दोनों टीमें आमने सामने थी। इस मैच में पूरा ध्यान रोहित शर्मा की 140 रन की शतकीय पारी पर थी। जैसे ही भारत ने 336 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ाते हुए प्रदर्शन किया था। भारत ने 89 रन से DLS मैथड से यह मैच जीत लिया था।




Tags:    

Similar News