World Cup 2023 AUS vs AFG Update: इब्राहिम के शतकीय पारी से अफ़गानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 292 का लक्ष्य

World Cup 2023 AUS vs AFG Update: ऑस्ट्रेलिया और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 39 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफ़ग़ानिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमे 5 विकेट के नुकसान पर अफ़गानिस्तान ने 291 रन बनाए

Update:2023-11-07 18:15 IST

World Cup 2023 AUS vs AFG Update(Pic Credit-Social Media)

World Cup 2023 AUS vs AFG Update: विश्व कप 2023 टूर्नामेंट का लीग चरण खेला जा रहा हैं। लीग चरण का 39 वां मुकाबला अफ़गानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। मैच के टॉस में, अफ़ग़ानिस्तान के कैप्टन हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया को पहले गेंदबाजी के लिए चुनौती दी। हशमतुल्लाह ने अपने ओपनर बल्लेबाज़ों को मैदान में उतारा। अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन की पारी खेलकर 292 रन का लक्ष्ट बनाया।

शुरुआत धीमी रखकर दूसरी छोर पर डटे रहे जादरान 

शुरुआत में अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान क्रीज पर आए, इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 38 रन की साझेदारी 8 ओवर तक ही चल पाई। अफ़गानिस्तान 38 के स्कोर पर पहुंच चुकी थी। 8 वें ओवर के आख़िरी गेंद पर रहमानुल्लाह शाह 25 गेंदों पर 21 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड के नाम अफगानिस्तान का पहले विकेट रहा। रहमत शाह क्रीज पर आए, फिर 16 ओवर में 83 रन की बड़ी साझेदारी रही। जिससे अफ़ग़ानिस्तान टीम के लिए सबसे बड़ा योगदान रहा। 25 वें ओवर के चौथी गेंद पर रहमानुल्लाह शाह का विकेट गिरा। 44 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल के नाम अफगानिस्तान का दूसरा विकेट रहा। क्रीज़ पर दूसरी ओर इब्राहिम जादरान डटे हुए है। 

आखिरी पावरप्ले में इब्राहिम का शतक 

अफ़गानिस्तान 121 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। हशमतुल्लाह शहीदी क्रीज़ पर आए, लगभग 12 ओवर की साझेदारी के बाद हशमतुल्लाह शहीदी भी आउट हो गए। 26 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अफ़गानिस्तान 173 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज़ पर आए, लेकिन सिर्फ 6 ओवर की साझेदारी इब्राहिम जादरान के साथ की। 18 गेंदों पर 22 रन की पारी खेलकर उमरजई पवेलियन लौट गए। 43 वें ओवर के तीसरी गेंद पर उमरजई आउट हो गए। उमरजई के आउट होते मोहम्मद नबी क्रीज पर आए, लेकिन सिर्फ 10 गेंद में 12 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 44 वें ओवर में इब्राहिम ने अपना शतक पूरा किया। 131 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। राशिद खान क्रीज़ पर आए, इब्राहिम 110 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इब्राहिम और राशिद खान नाबाद रहकर अफ़गानिस्तान टीम को 291 के स्कोर तक लेकर गए।

Tags:    

Similar News