World Cup 2023 IND vs AUS Highlights: किंग कोहली और केएल राहुल भारत के लिए बने संजीवनी, ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया

Report :  Yachana Jaiswal
Update:2023-10-08 22:30 IST
Live Updates - Page 3
2023-10-08 12:58 GMT

रन चेज की शुरुआत, पहले ही ओवर में ईशान किशन आउट

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन क्रीज पर मौजूद है। मिचेल स्टार्क पहला ओवर डालने आए, ओवर के चौथी गेंद पर ईशान किशन आउट हो गए। बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विराट कोहली क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 

2023-10-08 12:32 GMT

200 का लक्ष्य भारत को, जडेजा की हैट्रिक , बुम बुम बुमराह के नाम दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन 49.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 199 पर ऑल आउट  हो गई। भारत के लिए, रवींद्र जडेजा के नाम 3 विकेट का हैट्रिक रहा। कुलदीप यादव , हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन और मोदम्मद सिराज के नाम 1-1 विकेट रहा। बुम बुम बुमराह के नाम 2 विकेट रहे। भारतीय बल्लेबाजो के लिए 200 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने दिया है। 

2023-10-08 12:26 GMT

सिराज के नाम ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट, 199 पर ऑल आउट!

मोहम्मद सिराज आखिरी ओवर के लिए आए, दूसरी गेंद पर स्टार्क ने शानदार चौका मिला। लेकिन दूसरे ही ओवर में सिराज के नाम भी एक विकेट आ गया। ऑस्ट्रेलिया 199 पर ऑल आउट हो गई। 

2023-10-08 12:23 GMT

हार्दिक को मिली पहली सफलता, नौवां विकेट ऑस्ट्रेलिया का गिरा

 हार्दिक पांड्या 49 वां ओवर डालने आए, मिशेल स्टार्क 19 रनों की पारी 29 गेंद पर और एडम जम्पा 19 गेंदो पर 6 रन की पारी खेल चुके है। 49 वें ओवर के दूसरी गेंद पर एडम जम्पा आउट हो गए। एडम जम्पा 20 गेंदो पर 6 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। जोश हेजलवुड क्रीज पर आए,  इस ओवर में मिशेल के चौके के साथ 7 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 195 के स्कोर पर है। 

2023-10-08 12:14 GMT

दिग्गज गेंदबाजो के 10-10 ओवर पूरे

48 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 188 का स्कोर बना चुका है। कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा 10-10 ओवर पूरे कर चुके हैं।

2023-10-08 12:05 GMT

200 के करीब ऑस्ट्रेलिया , 47-183/8

46 वां ओवर डालने रविचंद्रन अश्विन आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 47 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, ओवर के दूसरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने शानदार छक्का लगाया। इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। जसप्रीत बुमराह के ओवर भी पूरे हुए। 10 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट बुमराह ने लिया है। ऑस्ट्रेलिया 183 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 

2023-10-08 12:01 GMT

44 वां ओवर डालने जडेजा आए, क्रीज पर एडम जम्पा और स्टार्क मौजूद है। इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। रवींद्र जडेजा का आखीरी ओवर मैडेन रहा। 45 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 172 का स्कोर बना पाया है। 

2023-10-08 11:55 GMT

बुमराह के नाम एक और विकेट, ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका, 43-168/8

43 वें ओवर के दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने टीम के लिए आठवीं सफलता हासिक की। पैट कमिंस को पवेलियन भेज दिया। कमिंस 24 गेंदो पर 15 रन की पारी खेलकर आउट कर दिया। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली।  ऑस्ट्रेलिया 43 ओवर में 168 के स्कोर पहुंच पाई है। 

2023-10-08 11:47 GMT

42 ओवर में 164 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया

41 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 42 वां ओवर डालने रवींद्र जडेजा आए,  इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 164 के स्कोर पर 7 विकेट के नुकसान पर पहुंच पाई है। 

2023-10-08 11:39 GMT

ऑस्ट्रेलिया 150 के पार, 40-156/7

38 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, क्रीज पर पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क मौजूद है। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 39 वां ओवर डालने रविचंद्रन अश्विन आए, इस ओवर में तीन सिंगल के साथ 3 रन मिले। 40 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर के तीसरी गेंद पर कमिंस के छक्के के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 150 का आंकड़ा पूरा कर लिया है। पैट कमिंस के चौके के साथ ओवर की समाप्ति हुई। इस ओवर में 11 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 40 ओवर में 156 रन बना पाई है। 

Tags:    

Similar News