World Cup 2023 NZ vs SA Highlights: न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 32 वां मैच खेला गया। यह मैच बुधवार 1 नवंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टॉम लैथम की नेतृत्व वाली न्यूज़ीलैंड की क्रिकेट टीम की आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शुरूआत अच्छी रही। लेकिन बाद में भारत से न्यूजीलैंड मुकाबला हार गया। जिसके बाद से न्यूजीलैंड 7 मैच में 4 में जीत हासिल कर पाई हैं। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन भी वर्ल्ड कप में प्रभावशाली रहा है। 7 मैच में सिर्फ 1 में ही हार मिली है। साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में एक शानदार रन रेट के साथ टॉप पर आ गई है। भारत दूसरे नंबर पर आ गया है। साउथ अफ्रीका टीम 2.290 रन रेट के साथ पहले नंबर पर और भारत 1.405 रन रेट के साथ दूसरे नम्बर पर है। न्यूज़ीलैंड टीम की वर्ल्ड कप में तीसरी हारन्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का चयन किया। यह फैसला लेकिन टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। साउथ अफ़्रीका पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाने में सफल रहीं। साउथ अफ़्रीका की इस बड़ी पारी में ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डर दुसेन के शतक का योगदान रहा। अंत में डेविड मिलर ने भी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। क्विंटन डिकॉक ने 116 गेंदों पर 114 रन, रासी वैन डर दुसेन ने 118 गेंदो पर 133 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर ने 30 गेंदों पर 53 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका द्वारा दिए 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 167 रनों की पारी 35.3 ओवर में खेलकर सिमट गई। 190 रन से साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हरा दिया। साउथ अफ्रीका के तरफ़ से केशव महाराज ने 4 विकेट झटके, वहीं, मार्को यांसन के नाम 3 विकेट की हैट्रिक रही। बाकी दो विकेट गेराल्ड कोएट्जी और एक विकेट कागिसो रबाडा के नाम रहा। न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप में शुरुआत में जीत मिलने के बाद यह तीसरी हार मिली है।