World Cup 2023 PAK vs NED Highlights: पाकिस्तान ने 81 रन से जीता मैच, नीदरलैंड 205 पर ऑल आउट
पाकिस्तान टीम 250 के पार
43 वां ओवर डालने आर्यन दत्त आए, इस ओवर में 6 रन मिले। ओवर के आखिरी गेंद पर 250 का आंकड़ा पाकिस्तान टीम ने पूरा कर लिया है।
50 रन की साझेदारी शादाब और नवाज के बीच पूरी
41 वां ओवर डालने कॉलिन एकरमन आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 42 वां ओवर डालने बॉस डी लीडे आए। इस ओवर में 11 रन की बढ़त मिली। ओवर के तीसरे गेंद पर 50 रन की साझेदारी शादाब और नवाज के बीच पूरा हुआ।
पाकिस्तान 200 के पार, पाकिस्तान 40- 227/6
37 वां ओवर डालने कॉलिन एकेरमन आए, इस ओवर में 5 रन मिले। ओवर की पहली गेद पर 200 का आंकड़ा पूरा कर लिया है। 38 वां ओवर डालने वैन डेर मार्वे आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 39 वां ओवर डालने एकरमन आए, ओवर के आखिरी गेंद पर छक्के के साथ 9 रन की बढ़त मिली। 40 वां ओवर डालने वैन मकरीन आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली।
नीदरलैंड को विकेट की लालच
क्रीज पर मोहम्मद नवाज और शादाब खान मौजूद है। 33 वां ओवर डालने कॉलिन एकेमन आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिला। 34 वां ओवर डालने बॉस डी लीडे आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 35 वां ओवर डालने कॉलिन एकेमन आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 36 वां ओवर डालने वैन द मार्वे आए, इस ओवर में 3 रन मिले।
पाकिस्तान को एक ओवर में डबल विकेट का झटका,रिजवान आउट, 32- 188/6
31 वां ओवर डालने आर्यन दत्त आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 32 वां ओवर डालने बॉस डी लीडे आए, ओवर के तीसरे गेंद पर रिजवान आउट हो गए। रिजवान 75 गेंदो पर 68 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मोहम्मद नवाज क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर लगातार एक और विकेट गिरा। इफ्तिखार आउट हो गए। इफ्तिखार 11 गेंदो पर 9 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर से 11रन मिले।
पाकिस्तान की साझेदारी टूटी, सउद शकील आउट, 30-170/4
29 वां ओव डालने आर्यन दत्त आए, ओवर के पहले गेंद पर शकील आउट हो गए, 51 गेंद पर 68 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन मिले। 30 वां ओवर डालने वैन मीकरन आए, ओवर की शुरुआत रिजवान ने चौका लगाया। इस ओवर मे 10 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान 30 ओवर में 170 के स्कोर पर पहुंच चुकी है.
150 पार पाकिस्तान, रिजवान और शकील की साझेदारी जारी
27 वां ओवर डालने शाकिब जुल्फिकार आए, पहले गेंद पर चौके के साथ पाकिस्तान का 150 का आंकड़ा पूरा हुआ। ओवर के अंत तक 7 रन मिले। 28 वां ओवर डालने पॉल वैन मीकरन आए, इसओवर में 3 रन मिले।
100 रन की साझेदारी शकील और रिजवान के बीच पूरी, 26-148/3
25 वां ओवर डालने शकिब जुल्फिकार आए, ओवर के दूसरी गेंद पर 100 रन की साझेदारी शकील और रिजवान ने पूरी कर ली है। इस ओवर में कुल 8 रन मिले। 26 वां ओवर डालने वान बीक आए, ओवर के पहले गेंद पर रिजवान का अर्धशतक पूरा हुआ। 58 गेंदो पर 50 रन की पारी रिजवान ने पूरी कर ली है। इस ओवर में 5 रन मिले।
सउद शकील का अर्धशतक पूरा
23वां ओवर डालने विक्रमजीत सिंह आए, ओवर की तीसरी , चौथी गेंद पर लगातार दो चौके के साथ इस ओवर में शकील का अर्धशतक पूरा हुआ। 32 गेंदो पर 50 रन की पारी शकील ने पूरी कर ली है। 24 वां ओवर डालने वान बीक आए, इस ओवर में 3 रन मिले।
पाकिस्तान रन बनाने के लिए परेशान, 50 रन की साझेदारी शकील और रिजवान के बीच पूरी, 19-98/3
16 वां ओवर डालने रूलोफ वैन डेर मेर्वे आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 17 वां ओवर डालने बास डी लीडे आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त के साथ 84 के स्कोर पहुंच चुकी है। 18 वां ओवर डालने रूलोफ वैन डेर मेर्वे आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 19 वां ओवर डालने बास डी लीडे आए, रिजवान के चौके के साथ इस ओवर में 8 रन की बढ़त पाकिस्तान 98 पर।