World Cup 2023 SA vs AFG Update: अफ़गानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाज़ी का फैसला, अनचेंज प्लेइंग 11 के साथ साउथ अफ्रीका से मुकाबला
World Cup 2023 SA vs AFG Update: साउथ अफ्रीका और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में नौवां मैच है। अफ़गानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी है।
World Cup 2023 SA vs AFG Update: वर्ल्ड कप 2023 के लीग फेज में साउथ अफ्रीका और अफ़गानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 42 वां मैच खेला जा रहा है। यह मैच 10 नवंबर शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में साउथ अफ्रीका ने अपने 8 मैच में 6 मैच जीते है। वहीं, दूसरी ओर अफ़गानिस्तान ने भी 8 मैच खेले है और सिर्फ 4 मैच में जीत हासिल कर पाई है। साउथ अफ्रीका टॉप 4 में रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में यात्रा समाप्त करने पर है। लेकिन अफ़ग़ानिस्तान वर्ल्ड चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका दूसरे नम्बर पर है। वहीं अफ़गानिस्तान प्वाइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है। अफ़गानिस्तान टीम वर्ल्ड कप में अपनी पांचवी जीत दर्ज करने के लक्ष्य से उतर रही है। साउथ अफ्रीका के सामने अफगानी टीम अपने प्लेइंग 11 में कोई परिवर्तन नहीं कर रहा है।
यहां देखें प्लेइंग 11(Playing 11):
अफगानिस्तान अपरिवर्तित प्लेइंग 11 (Afghanistan Playing 11)- रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (सी), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक।
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग 11 (South Africa Playing 11) - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो (मार्को जेन्सन के स्थान पर), गेराल्ड कोएत्ज़ी (तबरेज़ शम्सी के स्थान पर) ), केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।