ICC ODI World Cup 2023: इन खिलाड़ियों का सपना पूरा, पहली बार देश के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप, यहां देखिए रिकॉर्ड..

ICC ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। टीम के साथ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका पहली बार वर्ल्ड कप खेलने का सपना पूरा होने वाला है। आइए एक नज़र डालते है इन खिलाड़ियों के वनडे रिकॉर्ड (ODI Record) पर...

Update: 2023-10-04 10:47 GMT

ODI World Cup 2023 Indian Team Squad (Pic Credit-Social Media)

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के आगाज में अब बस कुछ घंटे शेष है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार अपना अभियान 8 अक्टूबर से करेंगे। जहां भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने मैदान में उतरेगी। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज प्लेयर जो पिछली बार खिताब जीतने से चूक गए थे। वे इस बार पिछली बार की कसर पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। क्रिकेट के वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ नए युवा खिलाड़ी भी अपने पहले वर्ल्ड कप के लिए उत्सुक है। भारतीय टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे है जो पहली बार वर्ल्ड कप में देश के लिए खेलने उतरेंगे। आइए एक नजर डालते है क्रिकेट के इन युवा खिलाड़ियों के वनडे रिकॉर्ड पर...

पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे ये खिलाड़ी

ईशान किशन(Ishan Kishan): ईशान किशन ने 18 जुलाई 2021 में ओडीआई मैच में डेब्यू किया। पूरे वनडे मैच की बात करे तो, 25 वनडे मैच में 886 रन का रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम है। जिसमे 1 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 90 चौके और 31 छक्के लगाया है। इस रिकॉर्ड में अधिकतम स्कोर 210 का रहा है।

शुभमन गिल(Shubhman Gill): शुभमन गिल ने 31 जनवरी 2019 में ओडीआई मैच में डेब्यू किया। पूरे वनडे मैच की बात करे तो, 35 वनडे मैच में 1917 रन का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है। जिसमे 6 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 213 चौके और 40 छक्के लगाया है। इस रिकॉर्ड में अधिकतम स्कोर 208 का रहा है।

सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav): सूर्यकुमार यादव ने 18 जुलाई 2021 में ओडीआई मैच में डेब्यू किया। पूरे वनडे मैच की बात करे तो, 30 वनडे मैच में 28 इनिंग में बल्लेबाजी की। 667 रन का रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम है। जिसमे 4 अर्धशतक के साथ 68 चौके और 18 छक्के लगाए है। इस रिकॉर्ड में अधिकतम स्कोर नाबाद रहकर 72 का रहा है।

शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur): शार्दुल ठाकुर ने 31 अगस्त 2017 में पदार्पण किया। तब से वे गेंदबाजी में प्रदर्शन देते रहें। मौका मिलने पर बल्ले से भी कमाल दिखाने में पीछे नहीं रहे। पूरे एकदिवसीय मैच की बात करे तो, 44 वनडे मैच में 25 इनिंग में पारी खेली। 329 रन का रिकॉर्ड शार्दुल के नाम है। जिसमे 1 अर्धशतक का आंकड़ा भी शामिल है। इसमें 50 रन का नाबाद रिकॉर्ड शार्दुल के नाम रहा है। जिसमे 31 चौके और 9 छक्के शामिल है। गेंदबाज़ी की बात करे तो, 43 वनडे मैच में 63 विकेट का रिकॉर्ड शामिल है। जिसमे 3 बार 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शार्दुल के नाम है।

श्रेयर अय्यर(Shreyas Iyer): श्रेयर अय्यर ने 10 दिसंबर 2017 में वनडे मैच में डेब्यू किया। वनडे मैच की बात करे तो, 47 वनडे मैच में 42 इनिंग में बल्लेबाजी की। 1801 रन का रिकॉर्ड श्रेयस के नाम है। जिसमे 3 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। इस रिकॉर्ड में 176 चौके और 37 छक्के लगाए है। इसमें 113 रन का नाबाद रिकॉर्ड अधिकतम स्कोर रहा है।

मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj): मोहम्मद सिराज ने 15 जनवरी 2019 में डेब्यू किया। पूरे एकदिवसीय मैच की बात करे तो, 30 वनडे मैच में 29 में गेंदबाजी की और 54 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है जिसमे 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने का रिकार्ड भी बनाया है। 

कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav): कुलदीप यादव ने 23 जून 2017 में वनडे मैच में डेब्यू किया। पूरे एकदिवसीय मैच की बात करे तो, 90 वनडे मैच में 87 इनिंग में गेंदबाजी की। 152 विकेट का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम है। जिसमे 7 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Tags:    

Similar News