ICC Test Rankings: टेस्ट गेंदबाजों में बुमराह फिर बने दुनिया में नंबर वन, यशस्वी जायसवाल भी पहुंचे दूसरे स्थान पर

ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की श्रेणी में जसप्रीत बुमराह फिर एक बार नंबर वन बन गए हैं।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-27 15:28 IST

ICC Test Rankings (social media) 

ICC Test Rankings: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा को पीछे छोड़ते हुए गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने फिर नंबर वन का स्थान हासिल किया है। बुमराह को पर्थ टेस्ट मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी के कारण यह कामयाबी मिली है। भारत के यशस्वी जायसवाल को भी पर्थ टेस्ट मैच में शतक लगाने का बड़ा फायदा हुआ है और अब वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

पर्थ टेस्ट मैच में आठ विकेट लेने से फायदा

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरिते हुए जीत हासिल की थी। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। उल्लेखनीय बात यह है कि भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह ने ही पर्थ टेस्ट मैच के दौरान भारत की कप्तानी की थी। पर्थ टेस्ट मैच के दौरान भारत को जीत दिलाने में बुमराह ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

टीम इंडिया के 150 रनों पर आउट होने के बाद बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 46 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल की थी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए थे। इस तरह उन्होंने आठ विकेट हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का इनाम भी मिला था।


बुमराह ने रबाडा और हेजलवुड को पछाड़ा

पर्थ टेस्ट मैच के बाद आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा रैंकिंग के मुताबिक बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड को पीछे छोड़ते फिर नंबर वन का ताज हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बुमराह रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद तीसरे नंबर पर थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के जरिए बुमराह ने इन दोनों दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान हेजलवुड ने पांच विकेट हासिल किए थे मगर इसके बावजूद वे तीसरे नंबर पर ही बने हुए हैं।

यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर पहुंचे

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान शानदार शतक के जरिए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है। यशस्वी को दो स्थानों का फायदा हुआ है और अब वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। फिलहाल इंग्लैंड के जो रूट नंबर वन की पोजीशन पर बने हुए हैं। यशस्वी करियर की बेस्ट रेटिंग के साथ 825 अंकों पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्ध टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 161 रन बनाए थे। हालांकि पहली पारी के दौरान आस्ट्रेलिया ने उन्हें शून्य पर आउट करके भारत को बड़ा झटका दिया था। भारत की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी ने केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की थी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया बैक फुट पर चला गया था। यशस्वी जायसवाल ने इस साल टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। 12 टेस्ट मैचों में उन्होंने 58.18 के औसत से 1280 रन बनाए हैं। इस दौरान वे तीन शतक और सात अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।


कोहली ने लगाई नौ स्थान की छलांग

पर्थ टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली थी। हालांकि इस साल कोहली का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है मगर शतक की बदौलत कोहली नौ स्थानों की छलांग लगाते हुए अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली ने पहले टेस्ट मैच के दौरान नाबाद 100 रनों की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया था। यह उनके करियर का 30वां शतक था। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशैन इस समय फॉर्म में नहीं चल रहे हैं और इसी कारण वे बल्लेबाजों में 14वे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Tags:    

Similar News