ICC Women's T20I Ranking: टॉप-5 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बनी नंबर एक बल्लेबाज
ICC Women’s T20I Ranking: आईसीसी द्वारा जारी किए गए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में मेग लैनिंग पहले पायदान पर आ गई हैं। टॉप-5 में भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा शामिल।
ICC Women's T20I Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की। जारी किए गए ताजा रैंकिंग में भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और शेफाली वर्मा (Shafali Verma) टॉप-5 में बनी हुई हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) ने पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है।
टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाज
आईसीसी द्वारा जारी किए गए टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाजों का नाम हैं। भारत की सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा टॉप-5 में शामिल हैं। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 681 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं शेफाली वर्मा 679 रेटिंग प्वाइंट के साथ 5वें स्थान पर कायम हैं। मंधाना और शेफाली के अलावा और कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में मौजूद नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग पहले स्थान पर काबिज
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) ने महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लिया है। उन्होंने 731 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर, लंबे समय से पहले पायदान पर काबिज बेथ मूनी को दूसरे स्थान पर ढकेल दिया है। इस सूची में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन है। वहीं श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू छठे, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली सातवें और न्यूजीलैंड की सूची बेट्स आठवें स्थान पर हैं।
इस सूची में इंग्लैंड की नटाली शाइवर को बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। वह नौवें स्थान से खिसक के 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को एक स्थान का फायदा हुआ है, वह 10वें से 9वें स्थान पर आ गई हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की डैनियल वॉट, वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ हैं। तीनों खिलाड़ी क्रमश: 11वें, 12वें और 13वें स्थान पर आ गई हैं।
हरमनप्रीत कौर टॉप-20 में शामिल
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-20 में 18वें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं भारत की स्टार खिलाड़ी जेमिमाह रोड्रिग्ज 15वें स्थान पर हैं। जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है, वह 35वें से 36वें स्थान पर आ गई हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार है भारतीय टीम
आपको बता से कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया है। जिसमें भारत को पहला मैच 29 जुलाई को विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। वहीं भारत का दूसरा मैच 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ होना है, जिसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में सभी मुकाबले टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे। भारत की स्मृति मंधाना ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बर्मिंघम रवाना होने से पहले कहां था कि भारत की नजर गोल्ड जीतने पर हैं। ऐसे में भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा।