IPL Team Owners Net Worth: मिलिए आईपीएल के 10 टीम के मालिकों से, किसके पास है कितनी संपत्ति

IPL Team Owners Net Worth: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूदा समय में 10 टीमें हैं। जानिए इनके मालिकों और उनकी नेटवर्थ के बारे में।।;

Written By :  Shreya
Update:2024-11-25 08:19 IST

IPL Team Owners (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

IPL Team Owner's Net Worth In Rupees: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मौजूदा समय में 10 टीमें हैं। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स टीम शामिल हैं। आज हम आपको इन टीमों के मालिक की कुल नेटवर्थ (IPL Ke Owners Ki Net Worth) के बारे में बताने जा रहे हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)

LSG टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के पास है। इस ग्रुप के मालिक उद्योगपति डॉ संजीव गोयनका लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मुख्य मालिक हैं। फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची 2024 के अनुसार, संजीव गोयनका 4.9 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ लिस्ट में 65वें स्थान पर हैं।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ही गुजरात टाइटंस टीम भी पहली बार आईपीएल में खेलने उतरी थी। इस टीम का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ग्रुप के पास है। गुजरात टाइटन्स की ब्रांड वैल्यू 6,512 करोड़ रुपये है।

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

एन श्रीनिवासन आईपीएल की पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं। वह फिलहाल इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक (MD) हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 720 करोड़ रुपये से अधिक की नेटवर्थ है।

मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)

 2008 में स्थापित इस टीम का स्वामित्व भारत के सबसे बड़े समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है। मुंबई इंडियंस की ब्रांड वैल्यू 9,962 करोड़ रुपये है। इस टीम की मालकिन नीता अंबानी की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 23,199 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का मालिकाना हक United Spirits Limited के पास है। इस टीम की ब्रांड वैल्यू 7,853 करोड़ रुपये है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये है। जबकि हुरून रिच लिस्‍ट 2024 के अनुसार, जूही चावला एंड फैमिली के पास कुल 4600 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन हैं, जो हर साल चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह कालानिधि मारन की बेटी हैं, जो तमिलनाडु के एक बड़े मीडिया हाउस सन ग्रुप के मालिक हैं। उनकी कुल संपत्ति करीब 400 करोड़ रुपये के आसपास है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

2018 से, DC का स्वामित्व JSW स्पोर्ट्स और GMR ग्रुप के पास सामूहिक रूप से है। इस टीम के चेयरपर्सन पार्थ जिंदल हैं। वह करीब 600 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ब्रांड वैल्यू 7,930 करोड़ रुपये है।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

आईपीएल की इस टीम के कई मालिक हैं। वर्तमान में इस टीम का मालिकाना हक बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया, डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन और करण पॉल के पास है। प्रीति जिंटा लगभग 183 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की मालकिन हैं।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)

इस आईपीएल टीम का स्वामित्व रॉयल मल्टी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Royal Multisport Pvt. Ltd.) के पास है और टीम के मालिक मनोज बडले और लचलान मर्डोक हैं। मनोज बडाले की कुल संपत्ति करीब 1330 करोड़ रुपये (USD 160 मिलियन) है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 7,662 करोड़ रुपये है।

Tags:    

Similar News