Valentine Day With Newstrack: न्यूजट्रैक के संग शेयर करें अपनी "वैलेंटाइन" कहानी!
Valentine Day With Newstrack: बसंतोत्सव, VALENTINE WEEK की शुरुआत हो गयी है। आप चाहें तो अपनी इस तरह की कहानियाँ हमें लिख भेजें। जो बात दिल में है जरा उसे जानों अनजानों से शेयर तो करें। बात निकले तो जरा दूर तक तो जाए।;
Valentine Day Week Challenge With Newstrack
Valentine Day With Newstrack: उम्र के लिहाज से तमाम लोग अपनी युवावस्था से कहीं आगे आ गए हैं, जहां हमारे लिए ‘VALENTINE WEEK’ और ‘VALENTINE DAY’ जो कभी एक मस्ती भरे नशे का पर्याय होता था, हर किसी की कोई कहानी होती थी, किसी की कहानी निमंत्रण पत्र पर छप जाती थी, किसी की कहानी मुंह जुबानी एक दूसरे को बताई जाती थी। जहां कुछ की कहानी दिल के नम्र लिहाफ के भीतर ही धड़कती रहती है, गर्म बनी रहती है और कभी बाहर नहीं आती।
हम सब उस समय की अधीरता, उतावलेपन, जोश, रतजगे, अंगड़ाई, उमंग, भागम भाग, देख लेने की ललक, कुछ कह देने की कसक, आंखों की भीगी हुई कोरों, ख्वाबों की दुनिया, ख्वाहिशों की सुनहरी इबारत, किसी का नाम कहीं बार बार लिखना , और उसकी हर बात का अपना मतलब निकलना - को बहुत पीछे छोड़ आये हैं। ऐसा हमें लगता है।
लेकिन सच्चाई ये है कि कुछ कहानियां ना तो कभी मरती हैं और ना ही कभी जीती हैं।
हम उस उम्र के जैसे तो हो नहीं सकते, लेकिन हमारी कहानी किसी उम्र की मोहताज नहीं है। शरीर की चुस्ती फुर्ती भले ही तुलनात्मक कमजोर हो, लेकिन दिल की दिमाग की और मन की चुस्ती फुर्ती किसी भी युवा से एक अंश भी पीछे नहीं है।
हम इस बसंतोत्सव, Valentine week, में अपनी अपनी अधूरी कहानी, छुपी कहानी और छपी कहानी के नायक/ नायिका को उसी गर्म जोशी से याद करते हैं, जो कभी भूली ही नहीं थी।
बसंतोत्सव, VALENTINE WEEK की शुरुआत हो गयी है। आप चाहें तो अपनी इस तरह की कहानियाँ हमें लिख भेजें। जो बात दिल में है जरा उसे जानों अनजानों से शेयर तो करें। बात निकले तो जरा दूर तक तो जाए।
हमारा पता है : info@newstrack.com