ICC World Cup 2019: कोहली ने किसको कह दिया रुख बदलने वाला खिलाड़ी

विश्वकप के बारे में बात करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'वर्ल्ड कप में दवाब को हैंडल करना सबसे बड़ी बात होती है और यह मैच में प्लेइंग कंडीशन से ज्यादा अहम होता है।

Update: 2019-05-21 11:16 GMT

नई दिल्ली: विश्वकप के बारे में बात करते हुए कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'वर्ल्ड कप में दवाब को हैंडल करना सबसे बड़ी बात होती है और यह मैच में प्लेइंग कंडीशन से ज्यादा अहम होता है। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड रवाना होने जा रही है और इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।प्रेस कॉनफ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। विराट कोहली ने यहां मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए क्रिकेट विश्वकप 2019 की तैयारियों पर बात की।

यह भी पढ़ें.....विश्व कप में बतौर कप्तान कोहली की होगी असल परीक्षा

भारतीय क्रिकेट टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से है और विश्व विजेता की दिशा में टीम इंडिया 5 जून को जीत से शुरुआत करना चाहेगी। हमारे सभी गेंदबाज फिट हैं और मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।'

यह भी पढ़ें.....पिछले चार वर्षों की तरह विश्व कप में भी रोहित, धवन, कोहली पर ही होगा दारोमदार

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच रवि शास्त्री से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विश्वकप में योगदान बारे में सवाल पूछा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, 'वर्ल्डकप में उनकी भूमिका काफी बड़ी है। वनडे प्रारूप में वह सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं। वह तेजी से मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं इसलिए वह इस विश्वकप के बड़े खिलाड़ी हैं।'

Tags:    

Similar News