ICC WTC Point Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप रैंकिग में भारत को भारी नुकसान, दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीत कर टीम इंडिया से आगे निकली

केपटाउन टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप में चौथे पायदान पर थी। टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप में 9 मैच खेले हैं।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update: 2022-01-14 15:38 GMT

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंन शिप की प्रतीकात्कम तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

ICC WTC Point Table: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिग में फायदा हुआ है। तो वहीं भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप की रैंकिग में नुकसान उठाना पड़ा है।

केपटाउन टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप में चौथे पायदान पर थी। टीम इंडिया ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप में 9 मैच खेले हैं। जिसमें भारतीय टीम को सिर्फ चार मैचों में जीत मिली हैं तो वहीं पांच मैचों में हार हार क सामना करना पड़ा है। जिसके कारण टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन रैंकिग में 5वें स्थान पर पहुंच गई है।

दक्षिण अफ्रीका टीम विश्व टेस्ट चैंपियन शिप में चौथे स्थान पर है

वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका की बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली टेस्ट सीरीज खेलनी वाली साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों में से 2 मैच जीतकर वर्ल्ड चैपिंयनशिप रैंकिग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि श्रीलंका टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप में दो टेस्ट मैच जीतकर 100 प्रतिशत जीत प्रतिशत के साथ नबंर 1 पर मौजूद है।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियंन शिप की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप रैंकिग में दूसरे नबंर पर एशेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम हैं। जिसने चार टेस्ट मैचों में 3 मैच जीतकर 83.33 प्रतिशत जीत हासिल की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप रैंकिग में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान टीम हैं। पाकिस्तान ने चार टेस्ट मैच खेल हैं। जिसमें पाकिस्तान टीम में 3 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को एक टेस्ट मैच में हार मिली है। 

वहीं एशेज सीरीज में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीतने वाली इंग्लिश टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन शिप रैंकिग में सबसे निचले स्थान पर हैं। इंग्लैंड टीम ने अब तक 8 टेस्ट मैच खेल हैं। जिसमें इंग्लिश टीम सिर्फ एक टेस्ट मैच जीत पाई हैं। वहीं पांच मैचों में इंग्लैंड को हार मिली है और दो मैच ड्रा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News