Ajit Agarkar: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित-विराट की वापसी के चक्कर में इस खिलाड़ी को भूले अजीत अगरकर!
IND vs AFG Ajit Agarkar: बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस टीम में एक बार फिर से बतौर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी करवाई है;
IND vs AFG Ajit Agarkar: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस टीम में एक बार फिर से बतौर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी करवाई है। लेकिन, इस दौरान वह एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी को पूरी तरीके से नजरअंदाज कर चुके हैं। जिनका T20 में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, हालांकि इस सीरीज में कई अन्य खिलाड़ियों को भी ड्रॉप किया गया है और युवाओं को मौका दिया गया है।
अजीत अगरकर ने इस खिलाड़ी को किया स्किप
आपको बताते चलें कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ऐलान के साथ ही कई सारे समीकरण को बेहद अच्छी तरीके से सही किया है। लेकिन, कुछ जगहों पर उनसे शायद चूक हो गई है। क्योंकि उन्होंने इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को जगह नहीं दी है। बल्कि उनके स्थान पर जितेश शर्मा और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा तेज गेंदबाज और स्पिनर में भी एक भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं है। स्पिनर की लिस्ट में रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का नाम है। वहीं तेज गेंदबाजों की सूची में अर्शदीप सिंह, आवेश खान तथा मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को इस बार आराम दिया गया है। आने वाले 2024 के T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी T20 सीरीज होने वाली है। जिसमें केएल राहुल का ना होना वास्तव में चिंता का विषय भी है।
गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) का T20 करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले 72 इंटरनेशनल T20 मुकाबलों में कुल 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शानदार शतक भी देखने को मिले हैं और 22 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े हैं। T20 फॉर्मेट में बतौर विकेट कीपर उन्होंने 23 कैच लिए हैं और 01 स्टंप आउट भी किया है। 72 मैचों में उन्हें केवल 68 पारी खेलने का मौका मिला है, जिसमें भी उन्होंने 139.12 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को ऊंचाई पर पहुंचा है।