IND vs AFG: आफ़गनिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सामने बड़ी मुश्किलें! रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ लेंगे गंभीर फैसले

Team India IND vs AFG: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में आ जाने से टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो चुकी है

Update:2024-01-10 10:47 IST

Team India IND vs AFG (photo. Social Media)

Team India IND vs AFG: एक दिन के समय में भारतीय टीम (Team India) जून में टी20 विश्व कप से पहले अपना आखिरी और अंतिम कार्य शुरू करेगा। वनडे विश्व कप फाइनल के ठीक बाद नवंबर में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने और दक्षिण अफ्रीका को उसके घर के बाहर हुए मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर रोकने के बाद, टीम प्रबंधन को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरने की उम्मीद करनी चाहिए थी। इस बार टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की भी बतौर कप्तान वापसी हो रही है, जिसके बाद यह सीरीज बेहद ही जरूरी भी हो जाती है।

क्या बन रहे हैं समीकरण?

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में आ जाने से टीम के हैड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो चुकी है। टीम में अब बेहद ज्यादा विकल्प बढ़ चुके हैं और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अंतिम टीम तैयार करने का यह आखरी अवसर भी हो सकता है। असल में रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल करने के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से बाहर करना पड़ेगा, यह भी द्रविड़ के सामने बड़ा चैलेंज है।

इसके अलावा बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज संजु सैमसन और जितेश शर्मा में से किस खिलाड़ी को अंतिम 11 में शामिल करना है, यह भी एक बहुत बड़ा विषय है। पिछली दो टी-20 सीरीज में जितेश शर्मा को नंबर 6 बल्लेबाज के रूप में पारी खत्म करने की कठिन भूमिका सौंपी गई थी और इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 42 गेंदों में 64 रन बनाए। जबकि इसके विपरीत संजु सैमसन का तो इतिहास रहा है, यहाँ उनका पलड़ा ज्यादा भारी है।

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के अपनी-अपनी चोटों के कारण बाहर होने के कारण, रिंकू को भारत T20I XI में अपनी जगह पक्की करने का आखिरी मौका मिलेगा। भारत के लिए अब तक खेले गए 18 मैचों में, जिसमें एशियाई खेलों का प्रदर्शन भी शामिल है, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 180.68 की स्ट्राइक रेट से हर 3.6 गेंदों पर एक चौके के साथ 262 रन बनाए। वहीं इस खिलाड़ी के अलावा कोच के सामने शिवम दुबे को भी मौका देना एक बड़ी चुनौती का हिस्सा हो सकती है।

Tags:    

Similar News