Ind vs Aus 4th Test Day 2: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत 164/5
Ind vs Aus 4th Test Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा।
Ind vs Aus 4th Test Day 2 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा। इस सीरीज के अन्य तीन मैचों के नतीजों की बात करें तो इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत ने और दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता। वहीं तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। अब चौथे टेस्ट मैच पर दोनों ही टीमों की नजर है।
Ind vs Aus 4th Test Day 2 Live: Yashavi Jaiswal Out, भारत 153/3
भारतीय टीम 41 ओवर के बाद 2 विकेट पर 153 है। ऑस्ट्रेलिया के पास 321 रन की बढ़त है। क्रीज पर विराट कोहली 36 और यशस्वी जायसवाल अर्धशतक बनाया था। यशस्वी 82 रन पर पवेलियन लौटे। दोनों के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हुई थी।
Ind vs Aus 4th Test Day 2 Live: Rohit-Rahul आउट, भारत 82/2
रोहित शर्मा के बाद KL Rahul भी आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। टी ब्रेक के बाद क्रीज पर यशस्वी जायसवाल के साथ विराट कोहली मौजूद हैं। 26 ओवर में भारत का स्कोर 82/2 है।
Ind vs Aus 4th Test Day 2 Live: Rohit Sharma आउट, भारत 35/1
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा अब तक भारी है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन पर आउट हो गया। वहीं भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर लगा है। रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर ओपनिंग में नहीं चला। पैट कमिंस ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा को 3 रन बनाकर पवेलियन भेजा है। क्रीज पर यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल मौजूद हैं। भारत का स्कोर अभी 35/1 है।
Ind vs Aus 4th Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया 454/7
लॉन्च ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया 454/7 है। पैट कमिंस ने शानदार पारी खेली। पैट कमिंस ने 63 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 49 रन बनाए। पैट कमिंस को रवींद्र जडेजा ने आउट किया।
Ind vs Aus 4th Test Day 2 Live: जीत के इरादे से उतरा भारत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन कहीं ना कहीं ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। कंगारू टीम ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से Marnus Labuschagne ने 70 रन बनाए। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर टीके रहें।
भारत की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की। जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन 21 ओवर डालें। बुमराह ने इस दौरान 70 रन देखकर 3 विकेट झटके। बुमराह के अलावा आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट चटकाए। वहीं भारत को आज बेहतरीन प्रदर्शन करने का इंतजार है।
बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। खासकर टीम के स्टार बल्लेबाजों का बल्ला अभी चल नहीं रहा है। विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक इस सीरीज में अभी तक टीम इंडिया के किसी भी स्टार खिलाड़ियों ने शानदार और यादगार पारी नहीं खिली है। वहीं चौथे टेस्ट मैच में फैंस को एक बार फिर भारतीय स्टार खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन करने का इंतजार है।