IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी तीन विकेट से हरा दिया। भारत के सामने बांग्लादेश ने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था। इस छोटे से टारगेट को पाने के लिए टीम इंडिया ने अपने सात विकेट गंवा दिए थे। एक समय टीम इंडिया पर हार का खतरा बना गया था लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को संकट से उभारा। दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी। भारत ने दो मैचों की सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश का सफाया कर दिया।भारत के शीर्ष बल्लेबाज फेल:मीरपुर टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान सभी दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह विफल नजर आए। भारत को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 145 रन का लक्ष्य मिला है, लेकिन भारत अभी तक शुभमन गिल, राहुल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का विकेट खो चुका है। दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के लाइनअप की दिग्गज क्रिकेटरों ने तीखी आलोचना की है।इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11: बांग्लादेश: नजमुल हसैन शान्तो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद और तस्कीन अहमद।भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।