IND vs ENG 3rd Test Match: भारत ने 430/4 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी, इंग्लैंड को दिया 557 रनों का लक्ष्य

IND vs ENG 3rd Test Match: भारत ने अपनी दूसरी पारी 430 रनों पर घोषित कर दी। जिससे भारत के पास 557 रनों की लीड चौथे दिन रही।;

Written By :  Yachana Jaiswal
Update:2024-02-18 14:15 IST

Yashasvi Jaiswal and Sarfaraz Khan (Pic Credit-Social Media)

IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक है। भारत ने लगातार चौथे दिन अपनी पकड़ बनाए रखी है। दूसरी पारी के दौरान भारत ने केवल 4 विकेट गवाकर 430 रन बनाने के बाद अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। भारत के पास 557 रनों की लीड बरकरार हैं। इंग्लैंड टीम को जीत के लिए इस बड़े लक्ष्य को भेदना पड़ेगा। मैच के चौथे दिन यशस्वी ने अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया। 214 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहें। वहीं, सरफराज खान भी 68 रन की पारी खेलकर नाबाद रहें। भारत के इस बड़े लक्ष्य में यशस्वी का योगदान अद्वितीय रहा है।


यशस्वी की धमाकेदार वापसी

शुभमन गिल 9 रन से शतक से चूक गए, फिर यशस्वी जयसवाल ने वहीं से मैच पर पकड़ बनाए रखा। जहां उन्होंने तीसरे दिन शाम को मैच बीच में रिटायर्ड हर्ट होकर छोड़ा था। जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 4 विकेट पर 314 रन बना लिए थे। जिससे कुल बढ़त 440 रनों तक पहुंच गई। पीठ की ऐंठन से उबरने के बाद, जिसके कारण उन्हें तीसरे दिन शाम को 104 रन पर मैदान से बाहर जाना पड़ा, जयसवाल ने वहीं से शुरुआत की। 189 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 149 रन बनाए थे। जो मैच के अगले दिन यानी चौथे दिन डबल सेंचुरी में तब्दील हो गया। यशस्वी जयसवाल ने दोहरा शतक पूरा किया। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है। इसके बाद उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए और टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। यशस्वी के नाबाद 214 रन की पारी और सरफराज की 68 रन की पारी ने भारत को चौथे दिन भी मजबूती से खड़ा रखकर बड़ी लीड दिलाई है।


डेब्यूटेंट की पारी भी तारीफ के काबिल

दूसरे छोर पर नवोदित सरफराज खान थे, जो अपने आक्रामक स्ट्रोक-प्ले के साथ मजबूत होकर टिके रहे। उन्होंने 6 चौके और तीन छक्का लगाकर नाबाद 68 रन 72 गेंदों पर बनाए हैं। सरफराज की पहली पारी में बल्लेबाजी भी शानदार रही थीं जहां वे रवींद्र जडेजा के साथ साझेदारी करते दिखे थे। पहली पारी में सरफराज खान ने 62 रन की पारी खेली थी। उनका फॉर्म भी जबरदस्त था। लेकिन एक गलत कॉल अप से उन्हें अपना विकेट रन आउट होकर गवाना पड़ा था। फिर भी पहली इनिंग में भारत ने 126 रनों की लीड रखी थी।

गिल और कुलदीप के रूप में गिरे दो विकेट

शुभमन गिल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने इंग्लैंड को लगभग एक घंटे तक निराश किया। जब तक कि वे अलग नहीं हो गए, दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। कुलदीप अपने साथी गिल की तुलना में अधिक व्यस्त और आक्रामक दिखे, उन्होंने एक मौके पर टॉम हार्टले (1/78) को छक्का लगाने के लिए अपने पैरों का अच्छा इस्तेमाल किया। हालांकि, दोनों के बीच गलतफहमी के कारण गिल अपने चौथे टेस्ट शतक और श्रृंखला के दूसरे शतक से नौ रन पहले आउट हो गए। कुलदीप ने हार्टले की एक गेंद को वाइड मिड-ऑन की ओर मजबूती से मारा और एक रन के लिए कुछ कदम उठाए, लेकिन बेन स्टोक्स तेजी से गेंद तक पहुंचे और उसे गेंदबाज के पास भेज दिया, जिसने स्टंप तोड़ दिए। भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी शुभमन गिल ने 151 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। कुलदीप की 91 गेंद की पारी 27 रन पर आखिरकार तब खत्म हुई जब उन्होंने रेहान अहमद (1/64) की गेंद पर पहली स्लिप में जो रूट को कैच थमा दिया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 98 ओवर पर टीम की पारी घोषित करने का फैसला किया। उनका मानना है कि भारत के पास अब बोर्ड पर काफी बड़ा स्कोर है। पारी 98 ओवर में 430/4 पर घोषित कर दी गई। जिसमें यशस्वी जयसवाल 214 रन और सरफराज खान 68 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को 557 रनों की बढ़त मिली है। जिसे भेद पाना इंग्लैंड के लिए नामुमकिन सा है।

Tags:    

Similar News