जीत के बाद ऋषभ पंत ने शास्त्री को गिफ्ट की अपनी शैम्पेन, देखे वायरल हो रहा यह विडियो
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 जीत लिया। सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जम कर जश्न मनाया। जश्न के दौरान ऋषभ पंत ने भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री को अपनी शैम्पेन की बोतल गिफ्ट की
IND vs ENG ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बहुत जबरदस्त रहा, जिसे भारत ने 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेले गए मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों खिलाड़ियों के बदौलत ही भारत ने 2-1 से सीरीज जीत लिया। पंड्या ने पहले गेंद और फिर बल्ला दोनों से जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेल शानदार अंदाज में मैच खत्म किया।
पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 259 रनों के स्कोर पर समेट दिया। हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर 24 रन देकर 4 विकेट लिए। इसमें उन्होंने तीन मेडन ओवर भी डाला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय पर टीम का स्कोर 72 रनों पर 4 विकेट था। फिर पंत और पंड्या ने शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किलों से उबारा। पंड्या ने 55 गेंदों में 71 रनों की तेज पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत ने 113 गेंदों में 125 रन जड़ टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। ऋषभ पंत को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं हार्दिक पंड्या मैन ऑफ द सीरीज बने।
ऋषभ पंत ने रवि शास्री को शैंपेन गिफ्ट किया
भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान पर जम कर शैंपेन उड़ा कर जश्न मनाया। मैन ऑफ द मैच रहे ऋषभ पंत जश्न मनाने में सबसे आगे रहे। उन्होंने पूर्व भारतीय कोच और इस मैच में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रवि शास्त्री को भी नहीं छोड़ा।
पंत ने अपनी शैम्पेन की बोतल रवि शास्त्री को गिफ्ट कर दी। रवि शास्त्री ने पहले इसे लेने से मना कर दिया लेकिन पंत के जिद्द करने पर वह मान गए और बोतल स्वीकार कर लिया। शैम्पेन की बोतल हाथों में लेने के बाद शास्त्री ने उसे उठाकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। दर्शकों ने इस पल को बहुत पसंद किया, इसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत ने जीत के जश्न को यही नहीं रुकने दिया। मैच के बाद जब ट्राफी के साथ फोटो सेशन का वक़्त आया तो पंत अलग अंदाज में दिखे। पंत ने ट्रॉफी के साथ खड़े रोहित शर्मा को शैम्पेन से नहला दिया।
विराट ने भी शास्त्री से शैंपेन के लिए पूछा था
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी रवि शास्त्रों को इशारों में शैंपेन के लिए पूछा था मगर शास्त्री ने मना करते हुए उनका अभिवादन किया था। विराट और शास्त्री के बीच काफी अच्छी बोन्डिंग रही है। विराट के कप्तान और शास्त्री के कोच रहते भारतीय टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है।