IND vs ENG Test: अश्विन-जडेजा का जादू फिर चला, 246 के स्कोर पर ही अंग्रेजों की पारी हुई समाप्त!

IND vs ENG Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती दिन हैदराबाद में विकेटों का गिरना जारी रखा और चाय के विश्राम तक मेहमान टीम का स्कोर 215/8 था

Update:2024-01-25 16:40 IST

IND vs ENG Test (photo. Social Media)

IND vs ENG Test: भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती दिन हैदराबाद में विकेटों का गिरना जारी रखा और चाय के विश्राम तक मेहमान टीम का स्कोर 215/8 था। अपने चारों ओर विकेट गिरने के साथ, कप्तान बेन स्टोक्स ने एक छोर पर काफी प्रतिरोध दिखाया और 43 रन बनाकर नाबाद रहे, इस उम्मीद के साथ कि वे अपनी टीम को पहली पारी में एक संघर्षपूर्ण स्कोर तक ले जाने में मदद करेंगे। लेकिन, अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने टीम को चाय ब्रेक के तुरंत बाद 246 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। हालांकि यह फैसला उनके ऊपर इतना ज्यादा उल्टा पड़ जाएगा, इसका किसी ने विचार तक नहीं किया। टीम के पहले दिन के खराब प्रदर्शन के बाद निश्चित रूप से कप्तान और टीम मैनेजमेंट निराशा जरूर होने वाले हैं और विचार भी करेंगे कि आखिर चूक कहां हो गए।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की ओर से केवल बेन स्टोक्स ने ही कप्तानी पारी खेलते हुए 70 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें शानदार बोल्ड कर टीम की पारी को समाप्त किया था। उन्होंने इस पारी में 06 चौके और 03 शानदार छक्के भी जड़े थे। उनकी 70 रनों की पारी के बदौलत ही, इंग्लैंड की टीम का स्कोर 246 रनों तक जा पहुंचा। लेकिन, इस दौरान भारतीय गेंदबाजों की भी तारीफ करनी पड़ेगी।

गौरतलब है कि टीम की ओर से आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 03-03 विकेट लिए। अपने शानदार इकोनामी और स्पिन स्किल से अंग्रेजों को दांतों चने चबा दिए। इनके अलावा इस मैच में जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को भी 02-02 सफलताएं मिली। मगर पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज सबसे महंगे साबित हुए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली। इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद भारत की ओर से भी बैटिंग शुरू हो चुकी है और दोनों सलामी बल्लेबाज काफी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News