IND vs NZ 1ST Semifinal ICC World Cup 2023: वानखेड़े में भारत के इस खिलाड़ी का चलता है सिक्का, विरोधी टीम आंकड़े देखकर हो जाएगी परेशान

IND vs NZ 1ST Semifinal ICC World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच में कईं खिलाड़ियों पर नजरें होंगी।

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2023-11-15 05:04 GMT

Virat Kohli (Source_Social Media)

IND vs NZ 1ST Semifinal ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सामने खड़ा है। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इस प्री खिताबी जंग में उतरने को तैयार है, जहां दोनों ही टीमों की नजरें 19 नवंबर को होने वाले खिताबी जंग में जगह बनाने पर नजरें होंगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक बेहतरीन मुकाबले की आस है, जहां भारत और न्यूजीलैंड एक-दूसरे को मात देने के इरादें से उतरेंगे।

विराट का वानखेड़े में रहा है जादू, विरोधी टीम में बैठ जाएगा डर

इस मेगा इवेंट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब खेलने उतरेंगी, तो यहां पर हर कोई अपना दमखम दिखाना चाहेगा। इनके बीच टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली पर खास नजरें होंगी। भारत का ये दिग्गज बल्लेबाज वानखेड़े में जबरदस्त फॉर्म में नजर आता है। अपने करियर की बेस्ट फॉर्म को हासिल कर चुके किंग कोहली से वानखेड़े में बहुत ही उम्मीदें हैं, उन्होंने यहां पर बहुत ही बेहतरीन फॉर्म दिखाया है। उनके यहां पर ऐसे आंकड़ें रहे हैं, जो विरोधी खेमे में डर का माहौल बनाने के लिए काफी हैं।

वानखेड़े में विराट का चलता है सिक्का

वैसे तो विराट कोहली का भारत में लगभग हर एक मैदान में जमकर बल्ला बोला है, लेकिन मुंबई के वानखेड़े की पिच पर तो उनका फॉर्म कुछ ज्यादा ही बेहतर हो जाता है। वो मुंबई में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यहां पर उन्होंने 2011 से लेकर 2023 तक खेले कुल 7 वनडे मैचों में करीब-करीब 60 की औसत से रन बनाए हैं। किंग कोहली ने मुंबई में 7 मैचों की 7 पारी में 1 बार नाबाद रहते हुए 59.50 की औसत और 90.15 की स्ट्राइक रेट से कुल 359 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक भी निकले हैं। यहां पर उन्होंने 36 चौके और 4 छक्के भी जड़े हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में भी कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में एक अलग ही लय में नजर आ रहे हैं। वो अपने पुराने अवतार में दिख रहे हैं। विराट लीग राउंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें 3 बार नाबाद रहते हुए 99.00 की गजब की औसत से कुल 594 रन बनाए हैं। कोहली ने 2 शतक के साथ 5 फिफ्टी भी अपने नाम की है। वो 55 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं और करीब 89 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। इस फॉर्म से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज के मैच में वो फिर से धमाका कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News