IND vs NZ T20: भारत को मिली शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने ली 1-0 की बढ़त
टीम इंडिया और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज टी20 सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा रहा है।यह वही मैदान जहां टीम इंडिया ने अंतिम वनडे मैच में न्यूजीलैंड को पस्त करते हुए वनडे सीरीज की ट्रॉफी उठाई थी। न्यूजीलैंड ने भारत को जीते के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया है।;
वेलिंग्टनः न्यूजीलैंड ने बुधवार को पहले टी20 में भारत को 80 रन से हरा दिया। वेलिंग्टन में यह पहला टी20 मैच खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन ही बना सकी। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की रनों के मामले में ओवरऑल सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
�
न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर सेफर्ट ने 43 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और ताबड़तोड़ 6 छक्के लगाए और टी20 इंटरनेशनल करियर की पहला पचासा लगाया। उन्होंने पहले विकेट के लिए कोलिन मुनरो (34) के साथ 86 रन जोड़े।
�
�
मुनरो को क्रुणाल पंड्या ने शिकार बनाया और विजय शंकर ने उन्हें लपका। उन्होंने 20 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े। सेफर्ट टीम के दूसरे विकेट के तौर पर 134 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन ने 22 गेदों पर 3 छक्कों की बदौलत 34 रन का योगदान दिया। वहीं, रोस टेलर ने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए।
�
�
यह भी पढ़ें.....10 साल बाद सिर्फ जीत नहीं मिली, टीम इंडिया की झोली में आए 5 बड़े रिकॉर्ड
भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए लेकिन 51 रन लुटाए। क्रुणाल ने 37 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढें.....भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे सीरीज पर जमाया कब्जा
�
�
�