IND vs NZ 2nd Test Day 4 Highlights: भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट का आज (06 दिसंबर) चौथा दिन (IND vs NZ 2nd Test Day 4) है। दूसरे टेस्ट के पहले पारी में ब्लैक कैप्स को 62 रनों पर समेटने के बाद, भारत ने तीसरे दिन (05 दिसंबर) 276/7 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और कीवी टीम (India vs New Zealand) के सामने 540 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मेहमान टीम ने तीसरे दिन अपने 5 विकेट गंवाकर 140 रन हासिल किए। इस दौरान आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के 3 अहम विकेट लिए। अब देखना होगा कि भारतीय टीम के गेंदबाज आज कीवी टीम का सफाया करने में सफल होते है या नहीं। भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का लाइव स्कोर (IND vs NZ 2nd Test Day 4 live score today) जानने के लिए बने रहे News Track के साथ... (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); Hello & good morning from Mumbai for Day 4 of the 2nd @Paytm #INDvNZ Test 👋#TeamIndia pic.twitter.com/TUXico0HbY— BCCI (@BCCI) December 6, 2021