IND vs NZ 2nd Test Day 4 Highlights: न्यूजीलैंड की करारी हार, भारत ने 372 रनों से दी मात, अश्विन-जयंत का रहा अहम योगदान

IND vs NZ 2nd Test Day 4 Highlights: भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट का आज (06 दिसंबर) चौथा दिन है। मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन का लाइव स्कोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...;

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-06 09:18 IST

भारत बनाम न्यूजीलैंड (फोटो- सोशल मीडिया)

IND vs NZ 2nd Test Day 4 Highlights: भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट का आज (06 दिसंबर) चौथा दिन (IND vs NZ 2nd Test Day 4) है। दूसरे टेस्ट के पहले पारी में ब्लैक कैप्स को 62 रनों पर समेटने के बाद, भारत ने तीसरे दिन (05 दिसंबर) 276/7 पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और कीवी टीम (India vs New Zealand) के सामने 540 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मेहमान टीम ने तीसरे दिन अपने 5 विकेट गंवाकर 140 रन हासिल किए। इस दौरान आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने न्यूजीलैंड के 3 अहम विकेट लिए। अब देखना होगा कि भारतीय टीम के गेंदबाज आज कीवी टीम का सफाया करने में सफल होते है या नहीं। भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का लाइव स्कोर (IND vs NZ 2nd Test Day 4 live score today) जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...


Live Updates
2021-12-06 04:53 GMT

न्यूजीलैंड की करारी हार, भारत ने 372 रनों से दी मात

भारत ने कीवी टीम को 372 रन से करारी मात दी है। अश्विन और जयंत यादव के दमदार गेंदबाजी के आगे कीवी टीम का कोई जादू नहीं चला और 167 रन में सारे खिलाड़ी धाराशाही हो गए। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की। अश्विन और जयंत ने कीवी टीम के 4-4 विकेट लिए और टीम को सीरीज जीताने के और करीब ले गए। 


2021-12-06 04:37 GMT

न्यूजीलैंड का 8 वां विकेट गिरा

जयंत यादव कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने एक ओवर में कीवी टीम के दो विकेट चटकाए हैं। काइल जैमीसन के बाद जयंत ने टॉम साउथी को पवेलियन पहुंचा दिया है।



2021-12-06 04:32 GMT

जयंत यादव ने रवींद्र के बाद काइल जैमीसन को मैदान से बाहर कर दिया है। काइल जैमीसन बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं।


2021-12-06 04:28 GMT

कीवी टीम का छठा विकेट गिरा

अब भारत सीरीज से मात्र 4 विकेट दूर है। जयंत यादव ने अपने खाते में एक और विकेट दर्ज कर लिया है। जयंत की गेंद पर 2 चौके लगाने के बाद आर. रवींद्र 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 


2021-12-06 04:10 GMT

47.2 ओवर में आर. रवींद्र ने जयंत यादव के गेंद पर चौका जड़ा है। वहीं 47.6 ओवर में दूसरा चौका मारा है। इस तरह 48 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 148/5 रहा।


2021-12-06 04:06 GMT

मुंबई टेस्ट मैच शुरू

भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत हो गई है। न्यूजीलैंज आज के पहले 2 ओवर में रन हासिल करने में नाकाम रही है।

न्यूजीलैंड का स्कोर- 140/5

ओवर- 47

2021-12-06 04:03 GMT

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की एक खूबसूरत तस्वीर


Tags:    

Similar News