IND vs NZ 2nd Test: मुंबई में बेमौसम बारिश, दूसरे टेस्ट के पहले दिन वानखेड़े में बूंदाबादी की संभावना, जानें आज का वेदर रिपोर्ट

IND vs NZ 2nd Test: मुंबई में 1 दिसंबर से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआती खेल को खराब कर सकती है। तो आइए जानते है आज के वेदर रिपोर्ट के बारे में...

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-12-03 08:05 IST

वानखेड़े स्टेडियम (फोटो- ट्विटर)

IND vs NZ 2nd Test: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज दूसरा टेस्ट (India vs NZ 2nd Test) मैच होने वाला है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला जाएगा। मुंबई में 1 दिसंबर से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बारिश दूसरे टेस्ट की पहले दिन के खेल को खराब कर सकती है। तो चलिए मैच के शुरुआत होने से पहले जानते है आज का वेदर रिपोर्ट (ind vs nz 2nd test weather report) और पिच रिपोर्ट (ind vs nz 2nd test pitch report) के बारे में....

दोनों टीमें 33 साल बाद मुंबई में अपना तीसरा टेस्ट खेलेंगी। दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता है, कीवी ने आखिरी बार 1988 में अपनी जीत दर्ज की थी। टेस्ट क्रिकेट में भारत की धरती पर यह उनकी एकमात्र दूसरी जीत थी।

मुंबई का मौसम (Mumbai ka Mausam)

मुंबई में बुधवार से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है और बेमौसम बारिश जारी रहने की उम्मीद है। सप्ताह के अंत तक मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना (barish ki sambhavna hai) है। वेदर रिपोर्ट (Weather Report) के अनुसार, मुंबई में आज तापमान 30 डिग्री तक होने के साथ-साथ पूरे दिन बादल छाए रहने की आशंका है हालांकि इस बीच आंशिक रूप से धूप खिल सकती है। खबर है कि शहर में बौछारों की 51 प्रतिशत संभावना बनी हुई है।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (wankhede stadium pitch report)

पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों की दिलचस्पी बनाए रखेगी। शुरुआत में ही तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे यह पिच स्पिनर्स के पक्ष में होगा। हालांकि पहले दिन ही खेल पर हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।

मैच का विवरण

मैच का समय (ind vs nz 2nd test time): 09:30 AM IST।

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs NZ 2nd Test Live Streaming): डिज़्नी+हॉटस्टार।

Tags:    

Similar News