भारत ने लगातार तीसरे वनडे में कीवी टीम को 90 रनों हराया, वनडे सीरीज में 3-0 से किया न्यूज़ीलैंड का सफाया
IND vs NZ 3rd Odi: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को लगातार तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों से कीवी टीम को मात दी।
IND vs NZ 3rd Odi: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को लगातार तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों से कीवी टीम को मात दी। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 386 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से इस मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी खेलते हुए शतक जमाया। वहीं कीवी टीम की तरफ से डिवॉन कॉन्वेय ने 138 रनों की बड़ी पारी खेली।
टीम इंडिया ने किये दो बड़े बदलाव:
टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दो बड़े बदलाव किये हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को इस मैच में शामिल नहीं किया है। उनकी जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में जगह दी है। वहीं कीवी टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। तेज गेंदबाज शिपली के स्थान पर जैकब डफी को शामिल किया हैं।
इंदौर की पिच किसके लिए है फायदेमंद:
टीम इंडिया के लिए यह मैदान बहुत ख़ास है। यहां बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ो को भी खूब मदद मिलती है। इस पिच से गेंदबाज़ो को काफी तेज़ उछाल मिलेगा। जिसका फायदा कीवी गेंदबाज़ों को भी मिल सकता है। वहीं इस मैदान पर टीम इंडिया ने एक वनडे मैच में 418 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में बल्लेबाज़ों के लिए यहां भरपूर मौका रहेगा। यहां जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकता है।
इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डिवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर।
भारत ने लगातार तीसरे वनडे में कीवी टीम को 90 रनों हराया, वनडे सीरीज में 3-0 से किया न्यूज़ीलैंड का सफाया
IND vs NZ 3rd Odi: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को लगातार तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों से कीवी टीम को मात दी। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 386 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना पाई।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: न्यूज़ीलैंड का नौवां विकेट गिरा, जीत के लिए अभी 106 रनों की जरुरत
भारतीय टीम के 386 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने छठा विकेट गंवा दिया। डिवॉन कॉन्वे ने इस मैच में तूफानी शतक जड़ा। 40 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन हो गया है। अभी कीवी टीम को जीत के लिए 106 रनों की दरकरार है।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: न्यूज़ीलैंड का लगा तगड़ा झटका, डिवॉन कॉन्वे 138 रनों की पारी खेलकर हुए आउट
भारतीय टीम के 386 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने छठा विकेट गंवा दिया। डिवॉन कॉन्वे ने इस मैच में तूफानी शतक जड़ा। 35 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 255 रन हो गया है। अभी कीवी टीम को जीत के लिए 120 रनों की दरकरार है।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: न्यूज़ीलैंड का पांचवां विकेट गिरा, जीत के लिए 169 रनों की दरकरार
भारतीय टीम के 386 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया। डिवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंत में हेनरी निकोल्स को आउट कर कुलदीप यादव ने कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। 30 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 217 रन हो गया है। अभी कीवी टीम को जीत के लिए 169 रनों की दरकरार है।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: डिवॉन कॉन्वे का तूफानी शतक, मैच में आया जबरदस्त रोमांच
भारतीय टीम के 386 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया। डिवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंत में हेनरी निकोल्स को आउट कर कुलदीप यादव ने कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। 25 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 184 रन हो गया है। अभी कीवी टीम को जीत के लिए 202 रनों की दरकरार है।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: डिवॉन कॉन्वे की धुआंधार बल्लेबाजी, 20 ओवर के बाद स्कोर 136/2
भारतीय टीम के 386 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया। डिवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंत में हेनरी निकोल्स को आउट कर कुलदीप यादव ने कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। 20 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 136 रन हो गया है। अभी कीवी टीम को जीत के लिए 250 रनों की दरकरार है।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: कुलदीप यादव ने दिलाई बड़ी सफलता, हेनरी निकोल्स 42 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम के 386 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने दूसरा विकेट गंवा दिया। डिवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स मिलकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंत में कुलदीप यादव ने कीवी टीम को बड़ा झटका दिया। 15 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 107 रन हो गया है। अभी कीवी टीम को जीत के लिए 278 रनों की दरकरार है।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: डिवॉन कॉन्वे और हेनरी निकोल्स क्रीज पर मौजूद, 10 ओवर के बाद स्कोर 73/1
भारतीय टीम के 386 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कीवी टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। लेकिन इसके बाद टीम के ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉन्वे ने हेनरी निकोल्स के साथ मिलकर शानदार साझेदारी निभाई हैं। 10 ओवर की समाप्ति पर टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 73 रन हो गया है। अभी कीवी टीम को जीत के लिए 313 रनों की दरकरार है।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: रोहित-गिल के बाद पंड्या की तूफानी बल्लेबाजी, न्यूज़ीलैंड को दिया 386 रनों का टारगेट
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विशाल स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में आठ विकेट खोकर 385 रन बनाए। इस पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक बनाया। जबकि अंतिम ओवर्स में हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 386 रन बनाने होंगे।
IND vs NZ 3rd Odi Live Score: हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद, 45 ओवर के बाद स्कोर 325/6
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की। 45 ओवर के खेल समाप्ति तक टीम इंडिया का छह विकेट के नुकसान पर 325 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर हार्दिक पंड्या 18 रन और शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान भारत की रन बनाने की गति 7.2 ओवर प्रति रन चल रही है। इससे पहले टीम इंडिया के दोनों ओपनर गिल और रोहित शर्मा ने शतक जड़े हैं।