IND vs NZ Test HIGHLIGHT: न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों का निकाला दम, कीवी टीम ने दूसरे दिन बिना विकेट खोए बनाए 129-0
IND vs NZ Test HIGHLIGHT: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज (26 नवंबर) दूसरा दिन है। भारत बनाम न्यूजीलैंड का लाइव स्कोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ....
IND vs NZ Test HIGHLIGHT: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन (26 नवंबर) 258/4 पर अपनी पहली पारी फिर से शुरू करेगा। टेस्ट के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी जारी रहेगी। दोनों भारतीय बल्लेबाज टीम के लिए लंबा स्कोर हासिल करने की कोशिश करेंगे। अपना पहला टेस्ट खेलते हुए, अय्यर 75* और जडेजा 50* पर बल्लेबाजी कर रहे थे और यह जोड़ी पहले ही 5वें विकेट के लिए 113 रन जोड़ चुकी है।अब भारत का लक्ष्य 450 से अधिक स्कोर खड़ा करने का है। भारत बनाम न्यूजीलैंड का लाइव स्कोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ....
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी कर ली है। न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम लेथम 50 रन बनाकर खेल रहे हैं,तो वहीं विल यंग 75 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। न्यूज़ीलैंड पहली पारी में अभी भारत से 216 रन पीछे है।
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की है। न्यीूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम लेथम और विल यांग शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 116 रन बना लिए हैं। न्यूज़ीलैंड ने 47 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बना लिए हैें।
विल यंग का अर्धशतक पूरा
टेस्ट मैच के दूसरे दिन विल यंग ने धीमी शुरुआत के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके भी जड़े। लैथम के साथ उनकी शुरुआती साझेदारी दूसरे दिन के अंतिम सत्र में 77 तक पहुंच गई।
भारतीय टीम को विकेट की तलाश है। क्रीज पर खेल रहे टॉम लैथम और विल यंग ने धीमी शुरुआत के साथ 19 ओवर में 40 रन बनाए हैं। टॉम लैथम ने 54 गेंदों में 12 रन बनाए हैं, जबकि विल यंग 61 गेंदों पर 26 रन जड़े हैं।
न्यूजीलैंड ने अपनी धीमी शुरुआत की है। 10 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 18 है।
न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में बनाए 8 रन
भारत के खिलाफ कीवी टीम की पहली पारी शुरू हो गई है। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम और विल यंग मैदान में उतरे हैं। न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में 8 रन बनाए हैं।
111.1 ओवर में भारत को 10वां झटका लगा। इस ओवर में अयाज पटेल ने ईशांत शर्मा को बोल्ड किया। इस तरह भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 111.1 ओवर में 345 रन बना पाई।
लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्पिनर एजाज पटेल ने रविचंद्रन अश्विन (38) को बोल्ड आउट कर दिया
टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच की समाप्ति तक भारत अपने 8 विकेट गंवाकर 109 ओवर में 339 रन बनाए हैं। वहीं क्रीच पर रविचंद्रन अश्विन (38) और उमेश यादव (4) टिके हुए हैं।
कीवी ने भारत का 8वां विकेट लपका
भारत का 8वां विकेट गिर चुका है। 99वें ओवर की आखिरी गेंद पर ने साउथी ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों अक्षर पटेल को कैच आउट कराया। अक्षर पटेल मात्र 3 रन ही बना पाए। क्रीज पर अश्विन और उमेश यादव टिके हुए हैं।