IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी विश्व कप का मुकाबला, 25 ओवर में छुआ 100 रन का आंकड़ा
IND vs PAK Womens T20 World Cup 2022 : महिला विश्व कप 2022 के मुकाबले में आज भारतीय कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
IND vs PAK women's T20 World Cup 2022 : 4 मार्च से न्यूज़ीलैण्ड में शुरू हुआ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 का मुकाबला अपने रोचक स्तर पर पहुंच गया है। रविवार 6 मार्च को चिर-प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के बीच जारी मैच को लेकर लोगों का भरपूर उत्साह बना हुआ है। इस जारी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा इस दौरान उनकी शुरुआत बेहद धीमी रही। भारतीय टीम ने 100 रन का आंकड़ा छूने में 25 ओवर लगा दिए। हालांकि भारत का बेहतरीन बल्लेबाज़ी अभी जारी है।
रविवार को महिला विश्व कप 2022 के मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। इसी के साथ मैदान पर उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सफल जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज डायना बेग ने शेफाली वर्मा को बगैर खाता खोले पवेलियन की ओर भेज दिया।
इतने रन बनाए
हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने शानदार 96 रन जोड़े, जिसमें दीप्ति शर्मा ने 57 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 40 रन का योगदान दिया। दूसरी ओर बल्लेबाज़ी कर रही स्मृति मंधाना ने भी अपना अर्धशतक जड़ते हुए 75 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए।
भारतीय टीम को 100 रन का आंकड़ा छूने में 25 ओवर लगे
धीमी शुरुआत और जल्दी-जल्दी विकेट गिरने के चलते भारतीय टीम को 100 रन का आंकड़ा छूने में 25 ओवर लग गए। साथ ही भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला तेजी से जारी है। ऐसे में भारत के लिए मुश्किल हालात उतपन्न हो गए हैं।
यह खबर लिखे जाने तक भरत्तीय टीम का स्कोर 31.4 ओवर में 112 रन पर 5 विकेट हैं तथा इस वक़्त भारत की ओर से मैदान पर मिताली राज और स्नेह राणा खेल रही हैं। महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम की प्लेइंग XI
- मिताली राज (कप्तान)
- स्मृति मंधाना
- शेफाली वर्मा
- दीप्ति शर्मा
- हरमनप्रीत कौर
- रिचा घोष (विकेटकीपर)
- स्नेह राणा
- झूलन गोस्वामी
- मेघना सिंह
- पूजा वस्त्राकर
- राजेश्वरी गायकवाड़