IND VS SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी से, जानें कब, कहां कितने बजे से खेला जाएगा मैच

IND VS SA 1st ODI: भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगा।

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2022-01-18 15:59 IST

केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी की तस्वीर (Photo -Socialmedia)

IND VS SA 1st ODI: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND VS SA ODI Seies 2022) की शुरुआत होनी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी को पॉर्ल में पहला इंटरनेशनल एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। आज Newstrack.com आपको बताएगा कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला इंटरनेशनल मैच कब कहां कितने बजे से खेला जाएगा, इसके साथ ही क्या होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन...

भारत बनाम दक्षिण के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच का पूरा विवरण (IND VS SA 1st ODI Match)

IND VS SA 1st ODI: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच

तारीख (Date): 19 जनवरी 2022

समय (Time): भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा

स्थान (Venue): पार्ली के बोलैंड पार्क स्टेडियम

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming):  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे इंटनरेशनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क और हॉटस्टार डिज्नी प्लस पर होगा।

केएल राहुल और शिखर धवन करेंगे ओपनिंग 

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज केएल राहुल की कप्तानी में खेलेगा। केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सलामी बल्लेबाजी की शुरूआत कर सकते है। वहीं केएल राहुल के साथ टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे इंटरनेशनल मैच टेस्ट सीरीज की फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। केएल राहुल शिखर धवन के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

टीम इंडिया वापसी कर रहे शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों वनडे मैच में अच्छी बल्लेबाजी करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।

शिखर धवन ने भारत के लिए 145 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 45.5 की औसत से 6105 रन बनाए हैं। धवन ने इस दौरान 17 शतक और 33 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। शिखर धवन चाहेंगे वह पहले मैच में शतक लगाकर अगले दो मैचों के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें।

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

विराट कोहली के बल्ले से निकलेगा शतक 

वहीं तीसरे नबंर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में रन मशीन और सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। विराट कोहली साल की शुरुआत के पहले मैच में ही 79 रनों की शानदार पारी खेली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिली अच्छी शुरुआत को विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन प्लेयर विराट कोहली शतक लगाए दो साल के लंबे इंतजार को खत्म करें।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मध्य क्रम में चौथे और पांचवे नबंर पर श्रेयर अय्यर और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। दोनों बल्लेबाजों हाल में खेली गई घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।

पंत के बल्ले से बरसेंगे रन 

वहीं टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर छह नबंर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन शतक लगाया था। ऋषभ पंत छोटे फॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी टीम पर दबाव बनाते हैं।

भुवनेश्वर अपनी स्विंग से करेंगे कमाल 

अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में गेंदबाजी आक्रामण की बात करें के भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी आक्रामण की शुरुआत करते नजर आएंगे। दोनों ही गेंदबाजों शुरुआती ओवरो में विपक्षी टीम को झटके देकर दबाव बनाने में माहिर हैं। जिसका फायदा मध्य ओवरों में गेंदबाजी करने वाले फिरकी गेंदबाजों को मिलता है।

केएल राहुल पहले वनडे मैच में रविचंद्रन अश्विन और यजुवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। दोनों ही गेंदबाजी वनडे मुकाबलों के बेहतरीन गेंदबाज हैं।   

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Team India Probable Playing 11)

1- केएल राहुल (कप्तान)

2- शिखर धवन 

3- विराट कोहली 

4- श्रेयस अय्यर 

5- सूर्यकुमार यादव 

6- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

7- रविचंद्रन अश्विन 

8- यजुवेंद्र चहल 

9- भुवनेश्वर कुमार 

10- जसप्रीत बुमराह 

11- शार्दुल ठाकुर 

Tags:    

Similar News