IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम रहा फ्लॉप, इन बल्लेबाजों ने किया बेहद खराब प्रदर्शन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला।
IND VS SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (India VS South Africa Test Series 2021-22) खेली जा रही है। भारत और दक्षिण अफ्रीक के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। टीम इंडिया को कोई बल्लेबाज लगातार तीनों मैचों की भारत के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। चलिए जानते हैं किन किन बल्लेबाजों का बल्ला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं चला...
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला। लेकिन मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने के बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। मयंक अग्रवाल ने तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 125 रन ही बना पाए हैं।
मयंक अग्रवाल ने इस दौरान सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी खेली है। मयंक अग्रवाल के इस प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स उनके अगले दौरे पर टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं।
पुजारा अफ्रीका दौरे पर पूरी तरह रहे फ्लॉप
भारतीय टीम के दीवार कह जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। चेतेश्वर पुजारा तीन टेस्ट मैचों की चार पारियों में अच्छी शुरुआत मिली। लेकिन पुजारा अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं। चेतेश्वर पुजारा तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 124 रन बना पाए हैं।
इसमें चेतेश्वर पुजारा के नाम एक अर्धशतक भी है। पुजारा भारतीय टीम को किसी भी टेस्ट मैच में मजबूती प्रदान नहीं कर पाए।
तीन टेस्ट मैचों में नहीं चला रहाणे का बल्ला
वहीं मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का भी बल्ला दक्षिण अफ्रीका में खामोश रहा। अजिंक्य रहाणे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 136 रन ही बना पाए। रहाणे को हर मैच में अच्छी शुरुआत मिली,लेकिन वह टीम इंडिया के नीचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रहाणे का फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में काफी दिनों से खराब चल रहा है। रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेली टेस्ट सीरीज में भी पूरी तरह फ्लॉप थे।