IND vs SA T20 Series: सीरीज से पहले खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट, BCCI का बड़ा फैसला
IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में चुने गए सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। BCCI ने आज ये फैसला सुनाया है।
IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में चुने गए सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट (fitness test) से गुजरना होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास करने को कहा है।
आईपीएल (IPL) का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाना है। फाइनल मुकाबले के बाद T20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को 5 जून या उससे पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंचने का निर्देश दिया गया है। यहीं पर सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।
लक्ष्मण और पटेल की देखरेख में होगा टेस्ट
बीसीसीआई (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिटनेस टेस्ट के बाद ही टीम के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में हिस्सा लेंगे। अधिकारी ने बताया कि एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद खिलाड़ी 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में होगा। इस दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता का पूरा परीक्षण किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ियों को हल्की फुल्की चोट लगने की बात सामने आई है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट किया जाना जरूरी है। अधिकारी ने इस सिलसिले में हर्षल पटेल का नाम भी लिया। दरअसल बीसीसीआई फिटनेस टेस्ट के जरिए यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि किसी भी खिलाड़ी को कोई दिक्कत नहीं है।
द्रविड़ को लेकर तस्वीर साफ नहीं
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के मुख्य कोच को लेकर अभी तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है। टीम इंडिया के मुख्य कोच की जिम्मेदारी इन दिनों राहुल द्रविड़ के कंधों पर है मगर अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। ऐसी खबर है कि द्रविड़ ने पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध होने और उसके बाद इंग्लैंड रवाना होने की बात कही है। द्रविड़ ने 21 जून को टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में जुड़ जाने की बात कही है।
बीसीसीआई जल्द लेगा फैसला
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि पहले यह तय किया गया था कि द्रविड़ इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के साथ जाएंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण निभाएंगे। अब द्रविड़ इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों को पूरी तरह परख लेना चाहते हैं। अधिकारी ने कहा कि अभी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने में वक्त है। ऐसे में इस पर जल्द ही फैसला कर लिया जाएगा।
नए खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसकी शुरुआत 9 जून को दिल्ली में होगी। दोनों टीमों के बीच आखिरी टी 20 मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा। टी 20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है। टीम इंडिया में कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है और सभी की निगाहें नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी। माना जा रहा है कि इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को विश्व कप की टीम में भी मौका मिल सकता है।