IND vs SA Test Live: भारत- दक्षिण अफ्रीका का आज पहले टेस्ट का तीसरा दिन है। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन का खेल 272/3 पर फिर से शुरू किया। खेल की शुरुआत में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल 93.6 ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। राहुल के आउट होते ही भारतीय टीम डगमगा गई और एक के बाद भारतीय बल्लेबाज आउट होते चले गए। इस तरह भारतीय टीम 327 रन ही बना पाई।सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए काफी खराब रहा। लगभग 1 घंटे में भारतीय टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए। चूंकि टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम के तीन विकेट गिर चुके थे, वहीं आज 6 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की हालत पस्त हो गई। India lost their last seven wickets for 55 runs.Lungi Ngidi finished with figures of 6/71 💥#WTC23 | #SAvIND | https://t.co/fMLQOADpkL pic.twitter.com/erHwgAJSzb— ICC (@ICC) December 28, 2021 केएल राहुल 123 पर आउटतीसरे दिन 3 केएल राहुल बिना बल्ला घुमाए पवेलियन लौट गए। कैगिसो रबाडा ने लोकेश राहुल को लेग साइड के नीचे बॉल दी, जिसके बाद राहुल ने शार्ट लगाने की कोशिश और क्विंटन डी कॉक के हाथ में गेंद दे डाली।India will resume day three in Centurion on 272/3, with KL Rahul (122*) and Ajinkya Rahane (40*) at the crease 🏏How many runs will they add in the first session? 🤔Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 pic.twitter.com/RQuUCGYB0J— ICC (@ICC) December 28, 2021 अर्धशतक बनाने से चूके रहाणेकेएल राहुल के आउट होते ही भारतीय टीम का बैलेंस खराब हो गया। केएल राहुल के साथ फॉम में चल रहे अजिंक्य रहाणे भी मैदान से बाहर हो गए। उन्होंने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और 40 रन पर नाबाद रहे। लेकिन तीसरे दिन उनकी सारी मेहनत मिट्टी में मिल गई। लुंगी निडी की गेंद (96.4 ओवर) पर वे डी कॉक के हाथों आउट हो गए। इस दौरान अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 102 गेंदों में 9 चौके की मदद से 48 रन बना पाए।रहाणे के बाद टीम के गिरे लगातार विकेटरहाणे के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद रहे, लेकिन मैदान में उनका जलवा नहीं चला। पंत 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अश्विन 5 गेंदों में 4 रन, शार्दुल ठाकुर 8 गेदों 4 रन, मोहम्मद शमी 9 गेदों में 8 रन बनाए। भारत के लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम में मायूसी छा गई। वही क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने पारी को संभलते हुए टीम को 327 रन तक पहुंचाया।India will resume day three in Centurion on 272/3, with KL Rahul (122*) and Ajinkya Rahane (40*) at the crease 🏏How many runs will they add in the first session? 🤔Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 pic.twitter.com/RQuUCGYB0J— ICC (@ICC) December 28, 2021 कगिसो रबाडा-लुंगी निडी ने भारत को 327 रन पर रोकाभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट के तीसरे दिन कगिसो रबाडा और लुंगी निडी छाए रहे। उन्होंने लुंगी निडी ने अकेले भारत के 6 विकेट लिए, वहीं कगिसो रबाडा ने के राहुल जैसे बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपने खाते में 3 विकेट जोड़े, जबकि मार्को जेनसन के खाते में 1 विकेट गिरा। इस मैच में रबाडा और लुंगी निडी की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की।