IND vs SA Test Highlights: पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त, टीम इंडिया ने एक विकेट पर 16 रन बनाए
IND vs SA Test Live: IND vs SA Test Live: भारत- दक्षिण अफ्रीका का आज पहले टेस्ट का तीसरा दिन है। पहले टेस्ट के तीसरे दिन कगिसो रबाडा-लुंगी निडी ने भारतीय टीम को 327 रन पर ही समेट दिया।
IND vs SA Test Live: भारत- दक्षिण अफ्रीका का आज पहले टेस्ट का तीसरा दिन है। केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे दिन का खेल 272/3 पर फिर से शुरू किया। खेल की शुरुआत में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी केएल राहुल 93.6 ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। राहुल के आउट होते ही भारतीय टीम डगमगा गई और एक के बाद भारतीय बल्लेबाज आउट होते चले गए। इस तरह भारतीय टीम 327 रन ही बना पाई।
सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए काफी खराब रहा। लगभग 1 घंटे में भारतीय टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए। चूंकि टेस्ट मैच के पहले दिन ही टीम के तीन विकेट गिर चुके थे, वहीं आज 6 विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम की हालत पस्त हो गई।
केएल राहुल 123 पर आउट
तीसरे दिन 3 केएल राहुल बिना बल्ला घुमाए पवेलियन लौट गए। कैगिसो रबाडा ने लोकेश राहुल को लेग साइड के नीचे बॉल दी, जिसके बाद राहुल ने शार्ट लगाने की कोशिश और क्विंटन डी कॉक के हाथ में गेंद दे डाली।
अर्धशतक बनाने से चूके रहाणे
केएल राहुल के आउट होते ही भारतीय टीम का बैलेंस खराब हो गया। केएल राहुल के साथ फॉम में चल रहे अजिंक्य रहाणे भी मैदान से बाहर हो गए। उन्होंने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया और 40 रन पर नाबाद रहे। लेकिन तीसरे दिन उनकी सारी मेहनत मिट्टी में मिल गई। लुंगी निडी की गेंद (96.4 ओवर) पर वे डी कॉक के हाथों आउट हो गए। इस दौरान अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 102 गेंदों में 9 चौके की मदद से 48 रन बना पाए।
रहाणे के बाद टीम के गिरे लगातार विकेट
रहाणे के बाद क्रीज पर ऋषभ पंत मौजूद रहे, लेकिन मैदान में उनका जलवा नहीं चला। पंत 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अश्विन 5 गेंदों में 4 रन, शार्दुल ठाकुर 8 गेदों 4 रन, मोहम्मद शमी 9 गेदों में 8 रन बनाए। भारत के लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम में मायूसी छा गई। वही क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने पारी को संभलते हुए टीम को 327 रन तक पहुंचाया।कगिसो रबाडा-लुंगी निडी ने भारत को 327 रन पर रोका
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट के तीसरे दिन कगिसो रबाडा और लुंगी निडी छाए रहे। उन्होंने लुंगी निडी ने अकेले भारत के 6 विकेट लिए, वहीं कगिसो रबाडा ने के राहुल जैसे बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपने खाते में 3 विकेट जोड़े, जबकि मार्को जेनसन के खाते में 1 विकेट गिरा। इस मैच में रबाडा और लुंगी निडी की जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की।
दूसरी पारी में भारतीय टीम को पहला झटका लगा है। ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल महज 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मयंक अग्रवाल को मार्को जेन्सेन ने विकेटकीपर क्वींटन डी कॉक के हाथों कैच कराकर आउट किया। भारत का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 16-1 रन है। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका पर 146 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 197 रनों पर सिमट गई हैं। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। और दक्षिण अफ्रीका टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर 130 रनों की बढ़त बना ली है।
मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका का 7वां विकेट झटका। दक्षिण अफ्रीका टीम ने 149 रनों पर अपने टॉप सात बल्लेबाजों के विकेट गवां दिए हैं। टेम्बा बावुमा 52 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 48 ओवर में 7 विकेट पर 149-7 रन बना लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका का 6वां विकेट गिरा। वियान मुलडर ने 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वियान मुलडर को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर आउट किया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 44 ओवर में 6 विकेट पर 137-6 रन है।
दक्षिण अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा। क्वींटन डी कॉक 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं। डी कॉक को शार्दुल ठाकुर ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35 ओवर में पांच विकेट पर 108 रन है।
दक्षिण ंअफ्रीका का चौथा विकेट गिरा। डेर डूसन को सिराज ने 3 रनों पर आउट कर दिया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13.5 ओवर में 32 रन है।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट लिया। कीगन पीटरसन 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कीगन पीटरसन को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड करके आउट किया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान 30-2 रन बनाए है।