IND W vs ENG W Head To Head Records: कैसा रहा है भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन इंग्लिश टीम के आगे, यहां देखें रिकॉर्ड..

IND W vs ENG W Head To Head Records:एशियाई खेलों(Asian Games) में स्वर्ण पदक(Gold Medal) जीतने के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम इस सीरीज में आई हैं।

Update:2023-12-06 14:59 IST

IND W vs ENG W Head To Head Records (Pic Credit-Social Media)

IND W vs ENG W Head To Head Records: भारत की महिला क्रिकेट टीम(Indian Women's Cricket Team) 6 दिसंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज(T20 Series) में इंग्लैंड की महिलाओं से भिड़ेंगी। एशियाई खेलों(Asian Games) में स्वर्ण पदक(Gold Medal) जीतने के बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम इस सीरीज में आई हैं। दूसरी ओर, इंग्लैंड की महिलाओं को घरेलू मैदान पर श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

अगले साल होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप(ICC T20I World Cup)के साथ, दोनों दिग्गजों की निगाहें सीरीज में जीत हासिल करने पर होगी। जिससे सितंबर और अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश में खेले जाने वाले मार्की टूर्नामेंट से पहले टीम को हौसला मिल पाए।

T20I में IND W vs ENG W हेड टू हेड रिकॉर्ड: 

भारत की महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड की टीम के खिलाफ बहुत ही बेकार प्रदर्शन रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 27 में से 20 गेम गंवाए हैं। ऐसे में इस सीरीज में मजबूती से सामना करना भारतीय टीम के लिए जरूरी है।

कब और कहा शुरू होगी सीरीज

भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला टी20 मैच बुधवार, 6 दिसंबर को शाम 7:00 बजे IST से खेला जाएगा। भारत महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पहला टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां होगा Live Streaming?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा और फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

दोनों देशों की क्रिकेट टीम

भारतीय महिला टीमः(Indian women's cricket team): हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप- कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

इंग्लैंड महिला टीम(England Women's Cricket Team): डेनिएल व्याट, एलिस कैप्सी, सोफी एक्लेस्टोन, नताली साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), चार्ली डीन, सोफिया डंकले, माहिका गौर, बेस हीथ, एमी एलेन जोन्स, लॉरेन बेल, फ्रेया केम्प, सारा ग्लेन, डेनिएल गिब्सन, मैया बाउचियर।

Tags:    

Similar News