IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भिड़ने को तैयार भारत और इंग्लैंड, जानें दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

IND vs ENG 2nd Test: विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दोनों ही टीमें जीत के इरादें से उतरेंगी। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे।

Report :  Kalpesh Kalal
Update: 2024-02-01 09:17 GMT

IND vs ENG (Photo_News Track)

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद अब दोनों ही टीमें दूसरे टेस्ट मैच में उतरने के लिए तैयार हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी मजबूती के साथ उतरने जा रही है, ऐसे में यहां पर एक कांटेदार टक्कर की उम्मीद की जा सकती है।

विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन की जीत के बाद अब इंग्लैंड विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त चाहेगी। तो वहीं रोहित शर्मा एंड कंपनी भी पलटवार करने को तैयार है, जो यहां दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम का शिकार कर सकती है। दोनों ही टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जहां चोटिल खिलाड़ियों की जगह रिप्लेसमेंट आ सकते हैं। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

टीम इंडिया को प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन में होगी दिक्कतें

रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस टेस्ट सीरीज में टीम को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां विराट कोहली तो पहले से ही बाहर थे, अब दूसरे टेस्ट मैच से केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा भी दूर हो गए हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद प्लेइंग-11 को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। भारत की इस मैच में प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 की बात करें तो यहां पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायवाल के पास ही ओपनिंग की जिम्मेदारी होने वाली है। इसके बाद नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को मौका मिलना भी तय है, तो चौथे नंबर पर खराब फॉर्म में दिख रहे श्रेयस अय्यर भी खेलेंगे। इसके बाद सरफराज खान को इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के आगाज का अवसर मिलने के पूरे आसार दिख रहे हैं। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत होंगे। जो नंबर-6 की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन के रूप में ऑलराउंडर होंगे, जो बैटिंग के साथ ही स्पिन गेंदबाजी करेंगे। उनके बाद कुलदीप यादव को तीसरे स्पिन गेंदबाज के रूप में मौका मिल सकता है। और साथ ही जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज दो तेज गेंदबाजों के साथ ये कॉम्बिनेशन दिखायी दे सकता है।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

 रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज बाहर, कैसा हो सकता है प्लेइंग-11

हैदराबाद में खेले गए पहले मैच मे जीत के साथ इंग्लैंड के हौंसलों बुलंद हैं। इंग्लिश टीम अब विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी इसी इरादों से खेलने उतरेगी। यहां पर इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ही पारी की शुरुआत करती हुई नजर आने वाली हैं। इनके बाद अनुभवी बल्लेबाज जो रूट नंबर-3 पर खेलेंगे, जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। इसके बाद चौथे नंबर पर ओली पोप होंगे, जो पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हराने में खास हथियार रहे थे। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरेस्टो का नंबर आता है। नंबर-7 पर विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स होंगे। इंग्लैंड की टीम 7 प्रोपर बल्लेबाजों के बाद 3 स्पिनर्स और 1 तेज गेदबाज के साथ ही उतरने वाली है। जहां टॉम हार्टली, रेहान अहम बरकरार रहने वाली हैं, तो वहीं जैक लीच के चोटिल होने की स्थिति में शोएब बशीर डेब्यू कर सकते हैं। वहीं तेज गेंदबाज के लिए मार्क वुड को बाहर कर जेम्स एंडरसन आ सकते हैं।

इंग्लैंड का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर

Tags:    

Similar News