T-20: आखिरी गेंद में जीत से चूकी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने 1 रन से दी मात

अमेरिकी सरजमीं पर दो टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए। जीत के लिए वेस्टइंडीज की तरफ से मिले 246 रन के जवाब में टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी रही लेकिन मैच की आखिरी बॉल पर टीम इंडिया 2 रन नहीं बना सकी कैप्टन धोनी ब्रावो की गेंद पर कैच आउट हो गए और इस तरह टीम इंडिया 1 रन से हर गई टीम इंडिया की तरफ से लोकेश राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद रहे।;

Update:2016-08-27 19:37 IST

फ्लोरिडा: अमेरिकी सरजमीं पर दो टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शनिवार को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए। जीत के लिए वेस्टइंडीज की तरफ से मिले 246 रन के जवाब में टीम इंडिया की भी शुरुआत अच्छी रही लेकिन मैच की आखिरी ओवर में पर टीम इंडिया 2 रन नहीं बना सकी कैप्टन धोनी ब्रावो की गेंद पर कैच आउट हो गए और इस तरह टीम इंडिया 1 रन से हर गई टीम इंडिया की तरफ से लोकेश राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद रहे।

बता दें कि यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। जो अमेरिका में एकमात्र आईसीसी से मान्यता प्राप्त वनडे स्टेडियम है। इस पर पिछले महीने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के छह मैच हो चुके हैं। अगल टी-20 मैच रविवार को खेला जाएगा।

वेस्ट इंडीज की पारी

-वेस्ट इंडीज को पहला झटका 10वें ओवर में लगा।

-जॉनसन चार्ल्स केवल 33 बॉल पर 79 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के भी लगाए।

-पहले विकेट के लिए चार्ल्स और लुईस के बीच 9.3 ओवर में 126 रन की पार्टनरशिप हुई।

-वेस्ट इंडीज को 16वें ओवर में एक के बाद एक दो झटके लगे। रवींद्र जडेजा के इस ओवर की तीसरी बॉल पर पहले आंद्रे रसेल (22 रन) एलबीडब्ल्यू हुए।

-दूसरे विकेट के लिए रसेल और लुईस के बीच 78 रन की पार्टनरशिप हुई।

-जडेजा के इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर इंडीज को तीसरा झटका भी लगा, जब विस्फोटक बैटिंग कर रहे इविन लुईस अश्विन को कैच दे बैठे।

-लुईस केवल 49 बॉल पर 100 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 9 छक्के भी लगाए।

-जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर में वेस्ट इंडीज को एक के बाद एक तीन झटके लगे।

-पहले कैप्टन कार्लोस ब्रेथवेट रन आउट हुए, फिर पोलार्ड बोल्ड हो गए और इसके बाद नए बैट्समैन के रूप में आए लेंडल सिमंस भी 0 पर बोल्ड हो गए।

भारत की पारी

-भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा। वे केवल 7 रन बनाकर रसेल की बॉल पर आउट हो गए।

-पांचवें ओवर में विराट कोहली भी 16 रन बनाकर फ्लेचर के हाथों कैच आउट हो गए।

-भारत का तीसरा झटका 12वें ओवर में लगा, जब रोहित शर्मा पोलार्ड की बॉल पर चार्ल्स को कैच दे बैठे।

-रोहित शर्मा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

-लोकेश राहुल ने 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 बॉल में 110 रन बनाए

-कैप्टन एम एस धोनी ने 25 बॉल पर 43 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

11 खिलाड़ियों की वापसी

भारत की 14 सदस्यीय टीम में 11 नियमित खिलाड़ियों की वापसी हुई है जिन्हें मई में जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी को 2016 में सिर्फ सात और मैच खेलने हैं जिनमें दो टी20 वेस्टइंडीज के खिलाफ और पांच वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में होंगे।

धोनी ने मई में जिम्बाब्वे दौरे पर युवा टीम की कमान संभाली थी और टी20 तथा वनडे दोनों श्रृंखलायें जीती थी।

एक नजर इस पर भी

-भारत ने अभी तक वेस्टइंडीज के साथ 5 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें भारत को 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा।

-भारत ने 31 मार्च 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 192 रन बनाए थे, जो भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक का सबसे सर्वाधिक स्कोर है।

-भारत की तरफ से विराट कोहली ने टी-20 में सर्वाधिक 1641 रन बनाए हैं।

सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम

-इस स्टेडियम का उद्घाटन 9 नवंबर 2007 को हुआ था।

-इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता करीब 20,000 है।

यहं क्रिकेट के अलावा फुटबॉल के भी मैच खेल जाते हैं।

-इस स्टेडियम का निर्माण 4.69 अरब रुपए से हुआ।

-इस स्टेडियम में 81 रन न्यूनतम स्कोर है जो साल 2010 में श्रीलंका ने किवी के खिलाफ बनाए थे।

-साल 2010 में यहां पहला मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया, जो न्यूजीलैंड ने जीता।

-अब तक 4 टी-20 मैच इस स्टेडियम में खेले गए हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन ), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी.

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथवेट (कैप्टन), ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, कीरन पोलार्ड, लेंडल सिमन्स, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नारायण.

Tags:    

Similar News