IND Vs WI T-20: अमेरिका में बारिश ने डाली बाधा, WI ने 1-0 से जीती सीरीज

अमेरिकी सरजमीं पर रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 143 रन पर ढेर कर दिया। हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया जिससे वेस्टइंडीज टीम ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। तकनीकी कारणों से मैच 40 मिनट देर से शुरू हुआ था। टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 2 ओवर में 15 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा (10) और अजिंक्य रहाणे (4) नाबाद रहे।

Update: 2016-08-28 13:48 GMT

फ्लोरिडा: अमेरिकी सरजमीं पर रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 143 रन पर ढेर कर दिया। हालांकि बारिश के कारण मैच रद्द हो गया जिससे वेस्टइंडीज टीम ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। तकनीकी कारणों से मैच 40 मिनट देर से शुरू हुआ था। टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए 2 ओवर में 15 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा (10) और अजिंक्य रहाणे (4) नाबाद रहे।

दूसरा मैच भी फोर्ट लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम पर खेला गया। टीम इंडिया के कैप्टन एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। टीम में फेरबदल करते हुए स्टुअर्ट बिन्नी को बाहर कर दिया गया था और उनकी जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर भरोसा जताया गया। जबकि विंडीज टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। क्रिस गेल इस मैच में भी नहीं खेले। गौरतलब है कि शनिवार को खेले गए पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से मात दी थी।

यह भी पढ़ें ... T-20: आखिरी गेंद में जीत से चूकी टीम इंडिया, वेस्टइंडीज ने 1 रन से दी मात

वेस्टइंडीज की पारी

-वेस्टइंडीज ने दूसरे टी-20 मैच में भी अच्छी शुरुआत करते हुए 3 ओवर में 24 रन बना लिए थे।

-वेस्टइंडीज की तरफ से जॉनसन चार्ल्स और इविन लुईस ने ओपनिंग की।

-मैच के चौथे ओवर में इविन लुईस 7 रन बनाकर मो. शमी की बॉल पर अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट हो गए।

-छठे ओवर में जॉनसन चार्ल्स भी अमित मिश्रा की बॉल पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा बैठे।

-जॉनसन चार्ल्स ने 25 बॉल पर 43 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।

-दसवें ओवर वेस्टइंडीज कों तीसरा झटका लगा। आर. अश्विन की बॉल पर लेंडल सिमंस 19 बॉल पर 19 रन बनाकर स्टंप हो गए।

-लेंडल सिमंस ने 3 चौके भी लगाए।

-इसके बाद चौथा विकेट मार्लोन सैमुअल्स का रहा। मार्लोन 11वें ओवर में बुमराह की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए।

-वेस्टइंडीज को पांचवां झटका कीरोन पोलार्ड के रूप में लगा। पोलार्ड ने 8 बॉल पर 13 रन बनाए और उन्हें आर. अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

-पोलार्ड ने एक छक्का और एक चौका जड़ा।

-मैच के 13वें ओवर में बुमराह ने आंद्रे फ्लेचर को बोल्ड कर दिया। आंद्रे फ्लेचर ने 9 बॉल पर 3 रन बनाए।

-16वें ओवर में अमित मिश्रा ने वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो को 3 रन पर बोल्ड कर दिया।

-भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में आंद्रे रसेल को आउट किया 15 बॉल पर 13 रन बनाए।

-अमित मिश्रा ने कैप्टन कार्लोस ब्रेथवेट को आउट कर वेस्ट इंडीज को नौवां झटका दिया।

-ब्रेथवेट 10 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेथवेट ने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया।

 

दोनों टीमों के प्लेयर्स:

भारतीय टीम:

महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, लोकेश राहुल, भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा।

वेस्टइंडीज टीम:

कार्लोस ब्रैथवेट (कैप्टन), ड्वेन ब्रावो, एविन लेविस, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, आंद्रे रसेल, कीरन पोलार्ड, लेंडल सिमन्स, मार्लन सैमुअल्स, सैमुअल बद्री और सुनील नारायण।

Tags:    

Similar News